EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

नोएडा से शुरू होगी किसान महापंचायत, इन राज्यों में होगी आयोजित, जानें क्या होंगे मुद्दे?


Delhi Kisan Mahapanchayat: दिल्ली में अगले महीने एक विशाल किसान महापंचायत बुलाई जाएगी। इस महापंचायत का आयोजन संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) द्वारा किया जा रहा है। इसका ऐलान करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा ने बताया कि दिल्ली में 25 अगस्त को 1 दिवसीय किसान महापंचायत होगी। संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने बताया कि दिल्ली के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों में भी किसान महापंचायत आयोजित की जाएगी। इस महापंचायत के मंच से देश के किसान सरकार के सामने अपनी बात रखेंगे।

इन राज्यों में होगी किसान महापंचायत

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के नेताओं ने बताया कि उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में 30 जुलाई को, पंजाब के लुधियाना में 7 अगस्त को, हरियाणा के पानीपत में 10 अगस्त को, राजस्थान के श्रीगंगानगर में 11 अगस्त को, मध्य प्रदेश के इटारसी में 14 अगस्त को, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 17 अगस्त को और उत्तर प्रदेश के संभल में 18 अगस्त को किसान महापंचायत आयोजित की जाएंगी। इसके बाद दिल्ली में 25 अगस्त को 1 दिवसीय किसान पंचायत का आयोजन किया जा रहा है।

—विज्ञापन—

इन मुद्दों पर होगी बात

किसान नेताओं ने बताया कि इस महापंचायत में MSP गारंटी कानून बनवाने, भारत-अमेरिका के बीच प्रस्तावित फ्री ट्रेड अग्रीमेंट से खेती, पोल्ट्री, और, डेयरी को बाहररखने, और शम्भू-खनौरी पर चले आंदोलन के दौरान हरियाणा सरकार द्वारा दर्ज किए गए झूठे केस को रद्द करवाने वाले मुद्दों पर चर्चा की जाजाएगी।

शांतिपूर्ण होगा पूरा कार्यक्रम

किसान नेताओं ने बताया कि दिल्ली में उनकी ये महापंचायत एक शांतिपूर्ण कार्यक्रम होगा। इसकी अनुमति के लिए उन्होंने 8 जुलाई को दिल्ली पुलिस के उच्च अधिकारियों को पत्र दे दिया था। किसान नेताओं ने बताया कि अलग-अलग प्रदेशों में हो रही किसान महापंचायतों में स्थानीय मुद्दे भी उठाए जाएंगे। जैसे लुधियाना में होने वाली किसान महापंचायत में पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग स्कीम के खिलाफ किसानों को एकजुट और जागरूक किया जाएगा।