दिल्ली पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति और नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने एक बड़े अंतरराज्यीय नारको सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए 1.5 किलोग्राम अल्प्राजोलम और 606 ग्राम हेरोइन जब्त की है, जिसकी कुल कीमत 1.55 करोड़ से ज्यादा है। इस कार्रवाई में दो मुख्य ड्रग तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। इनका कारोबार बरेली और रामपुर से दिल्ली-एनसीआर और पंजाब तक फैला हुआ था।
क्राइम ब्रांच को मिला ये सामान
दिल्ली पुलिस को अल्प्राजोलम-हेरोइन मिली है। दरअसल 28 जून 2025 को क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि महेंद्र पाल नामक एक कुख्यात ड्रग तस्कर गाजीपुर, दिल्ली में हरिजन बस्ती के पास ड्रग्स की एक बड़ी खेप पहुंचाने वाला है। इंस्पेक्टर मनमीत मलिक के नेतृत्व में एक टीम ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आगे की जांच और दूसरी गिरफ्तारी
आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह हेरोइन की क्षमता बढ़ाने के लिए अल्प्राजोलम का इस्तेमाल करता था। इसके अलावा वह अल्प्राजोलम रामपुर से और हेरोइन बरेली से लाकर दिल्ली और पंजाब में सप्लाई करता था। मिली जानकारी के आधार पर हेरोइन के सप्लायर नत्थू खान को फरीदपुर, बरेली से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से भी 310 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस अन्य लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
इसके अलावा गिरफ्तार लोगों से कड़ाई से पूछताछ चल रही है। ताकि पता चल सके दिल्ली-एनसीआर और पंजाब में और कहां-कहां तक जाल फैला हुआ है। इस गिरोह के साथ कौन-कौन लोग शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- दिल्ली: 21 जुलाई को इन डाकघरों में जाने से बचें, रहेगा डाउनटाइम