EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘देखता हूं किसी और से कैसे शादी करती हो…’ चाकू लेकर पूर्व मंगेतर के ऑफिस में घुसा शख्स


Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक सनकी शख्स ने अपनी पूर्व मंगेतर पर चाकू से हमला किया। हैरान करने वाली बात तो ये है कि इस सनकी शख्स ने युवती पर उसके ही ऑफिस में ये जानलेवा हमला किया है। हालांकि, समय रहते दिल्ली पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने मामले में हस्तक्षेप किया और युवती को बचा लिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कई धाराओं में केस दर्ज किया है। हमले के दौरान आरोपी ने युवती को धमकी दी कि वह किसी और से शादी नहीं कर सकती है।

चाकू लेकर पूर्व मंगेतर के ऑफिस में घुसा शख्स

यह मामला दिल्ली के पहाड़गंज थाने का है। वहीं, आरोपी की पहचान करण (27) के रूप में हुई है, जो पहाड़गंज के बगीची राम चंदर का रहने वाला है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह पहले आरोपी करण के साथ रिश्ते में थी। कुछ समय पहले ही उनकी सगाई हुई थी, जो 6 महीने पहले टूट गई। तब से ही आरोपी उसे परेशान कर रहा है और उसे धमकी दे रहा था। वारदात वाले दिन आरोपी चाकू लेकर पीड़िता के ऑफिस में घुस गया।

—विज्ञापन—

देखता हूं कैसे शादी करती हो…

यहां आरोपी ने पीड़िता से शादी करने के लिए पूछा, और उन्होंने इनकार कर दिया। इस पर आरोपी ने पीड़िता पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया। पीड़िता खुद का बचाव कर रही थी। वहीं, आरोपी पीड़िता से रह कह रहा था कि ‘अब देखता हूं तुम किसी और से कैसे शादी करती हो।’ इस दौरान हेड कांस्टेबल कृष्ण और हेड कांस्टेबल शिव कुमार पहाड़गंज के कृष्णा मार्केट इलाके में गश्त कर रहे थे। उन्होंने एक हाथापाई देखी और तुरंत मौके पर पहुंचे।

—विज्ञापन—

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

हेड कांस्टेबल कृष्ण और शिव कुमार ने स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत आरोपी को पकड़ लिया और पीड़िता को बचा लिया। इसके उन्होंने मौके पर पुलिस की एक टी बुलाई। जिसके बाद सब-इंस्पेक्टर अरुण और कांस्टेबल सुनील मौके पर पहुंचे। युवती के बयान के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ 355/25, धारा 115(2)/126(2)/351(2)/333/78 BNS और 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।