EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Delhi: 16 जुलाई को दिल्ली में रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, दोपहर में इन इलाकों में जानें से बचें


Delhi Traffic Update: आप दिल्ली में अगर आज मजनू के टीला से आउटर रिंग रोड की तरफ जा रहें हैं तो यह खबर आपके लिए है। दिल्ली में मजनू का टीला के पास PWD 16 जुलाई को निर्माण कार्य करेगा। इस काम से मजनू के टीला से आउटर रिंग रोड तक ट्रैफिक पर दबाव रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने 2 स्थानों पर रूट डायवर्जन लागू करने लिए प्लान जारी किया है। पहला वजीराबाद फ्लाईओवर की ओर और दूसरा आईएसबीटी कश्मीरी गेट की ओर। ट्रैफिक पुलिस ने 4 भागों में डायवर्जन प्लान जारी किया है।

डायवर्जन 1

चंदगीराम अखाड़ा से वजीराबाद फ्लाईओवर जाने के लिए वाहन चंदगीराम अखाड़ा से शामनाथ मार्ग, विधानसभा, खैबर दर्रा, माल रोड रेड लाइट, चौधरी फतेह सिंह मार्ग पर दायां मोड़, तिमारपुर रेड लाइट होते हुए वजीराबाद फ्लाईओवर पर बायां मोड़ निकलेंगे।

डायवर्जन 2

बुराड़ी से आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक जााने वाले वाहन वजीराबाद पुल से सिग्नेचर खजूरी की ओर पुल, खजूरी चौक, पुश्ता रोड पर दाएं मुड़ते हुए शास्त्री पार्क चौक होकर बाहरी रिंग रोड पर दाएं मुड़रक जाएंगे।

डायवर्जन 3

सिग्नेचर ब्रिज से आईएसबीटी कश्मीरी गेट की ओर जाने वाले वाहन सिग्नेचर ब्रिज से वज़ीराबाद ब्रिज से चौधरी फतेह सिंह मार्ग, पुलिस स्टेशन तिमारपुर, माल रोड, आईपी कॉलेज की ओर बाएं मुड़कर चंदगीराम अखाड़ा की ओर बाएं मुड़ते हुए आईएसबीटी की ओर दाएं मुड़कर जाएंगे।

डायवर्जन 4

पुराने वजीराबाद पुल से आईएसबीटी कश्मीरी गेट जाने वाले वाहन वजीराबाद पुल से चौधरी फतेह सिंह मार्ग, पुलिस स्टेशन तिमारपुर, माल रोड से बाए मुड़ें कर आईपी कॉलेज से बाएं मुड़कर चंदगीराम अखाड़ा होते हुए दाएं मुड़ें आईएसबीटी की ओर जाएंगे।

दोपहर में जाने से बचें

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 16 जुलाई को लोग दोपहर 1:30 बजे से 3:00 बजे के बीच प्रभावित हिस्सों से बचें। देरी से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं। आपातकालीन वाहन डायवर्जन से फ्री रहेंगे।