Delhi stabbing incident: राजधानी दिल्ली में देर रात एक बार फिर चाकूबाजी की घटना हुई। इसमें दोनों युवकों की मौत हो गई। घटना वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर थाना क्षेत्र के एक पार्क की है। जानकारी के अनुसार दोनों मृतक एक-दूसरे के दोस्त बताए जा रहे हैं। एक के चाकू से वार करने के बाद दूसरे ने भी चाकू से वार किया। इसके बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान आरिफ और संदीप के तौर पर हुई है। घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को जांच के लिए हॉस्पिटल में भिजवाया।
राजधानी दिल्ली में आए दिन चाकूबाजी की घटनाएं हो रही हैं। दरअसल वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर थाना क्षेत्र की पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक पार्क में दो दोस्तों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला किया है। इसके बाद मौके पर तिलक नगर और ख्याला थाने की टीमें पहुंची। जांच में सामने आया कि एक-दूसरे पर हमला करने वाले दोस्त हैं। जिनके नाम संदीप और आरिफ है। दोनों ख्याला बी ब्लॉक की एक ही गली में रहने वाले हैं। दोनों युवकों की आपस में गहरी दोस्ती थी।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली से लापता लड़की के परिजनों को मिला नोट, सामने आ गई अंतिम लोकेशन, आखिर कहां है स्नेहा देबनाथ?
विवाद की वजह जानने में जुटी पुलिस
जानकारी में सामने आया कि मृतक दोनों युवक पारिवारिक थे। संदीप का प्रॉपर्टी का बिजनेस था इससे पहले वह ख्याला में जिम ट्रेनर का काम भी करता था। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को डीडीयू हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। वहीं परिजनों को इस घटना की सूचना दी। फिलहाल दोनों के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले में विवाद की वजह जानने की कोशिश कर रही है।
ये भी पढ़ेंः देश की राजधानी में ऑडी कार का कहर, रईसजादे ने फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को कुचला