EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Delhi: किडनैपिंग का मास्टरमाइंड किसान मूरत गिरफ्तार, 2024 के अपहरण मामले में रहा मुख्य साजिशकर्ता


—विज्ञापन—

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 2024 के एक सनसनीखेज किडनैपिंग और डकैती मामले के मुख्य साजिश कर्ता किसान मूरत (45) को गिरफ्तार कर लिया है। 1 साल से फरार चल रहे मूरत को बाबा हरिदास नगर, दिल्ली से तकनीकी निगरानी के बाद दबोचा गया।

क्या है पूरा मामला?

नांगलोई पुलिस स्टेशन में एफआईआर नंबर 648/2024 के तहत दर्ज यह मामला एक जौहरी के अपहरण और डकैती से जुड़ा है। पुलिस के अनुसार, किसान मूरत ने शुरू में खुद को पीड़ित बताकर पेश किया, लेकिन असल में अपने 3 अन्य साथियों के साथ मिलकर पूरी वारदात की योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया था। उसके तीनों साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। बस पुलिस की पकड़ से किसान मूरत ही फरार चल रहा था, जो अब पकड़ा गया है।

—विज्ञापन—

कैसे घटना को दिया था अंजाम?

बीएसईएस में तकनीशियन के तौर पर काम करने वाला मूरत कथित तौर पर एक जानने वाले जौहरी दर्शन को मुथूट फाइनेंस से सोना छुड़ाकर कम दाम में बेचने का लालच देकर फंसाया। जब जौहरी ने सोना छुड़ा लिया और वे बाहर आए। तब आरोपी के साथियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर उनकी कार रोक ली। उन्होंने जौहरी से सोना और नकदी लूट कर उसे कार से बाहर फेंक दिया। आरोपी उसी कार में बैठा रहा। फिर उसने जौहरी को शुरू में पुलिस को शिकायत न करने को बोला। हालांकि, जब जौहरी ने पीसीआर कॉल की, तो मूरत वहां से फरार हो गया। तब से वह लगातार उत्तर प्रदेश और बिहार में ठिकाने बदल रहा था।

दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी जिसके बाद कार्रवाई करते हुए टीम ने 11 जुलाई 2025 को बाबा हरिदास नगर, दिल्ली में छापा मारा गया। फिर आरोपी को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया। जिसे कथित तौर पर सुबह ही प्रतापगढ़ (यूपी) से आया था।

ये भी पढ़ें-  दिल्ली में सलमान खान हिट एंड रन जैसा केस, ऑडी कार ने 5 को कुचला, नशे में था ड्राइवर