दिल्ली के वसंत विहार में तेज रफ्तार ऑडी ने फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को कुचल दिया है। इस घटना में गंभीर लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
कब हुआ हादसा?
यह घटना वसंत विहार के शिवा कैंप के सामने, इंडियन पेट्रोल पंप के पास हुई है। इस दुर्घटना में घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सभी लोग फुटपाथ पर सो रहे थे।
- लाधी निवासी जिला अजमेर, राजस्थान, उम्र-40 साल
- बिमला निवासी उपरोक्त उम्र, 8 साल
- सबामी उर्फ चिरमा निवासी जिला अजमेर, राजस्थान, उम्र-45 साल
- नारायणी निवासी जिला भीलवाड़ा, राजस्थान, उम्र-35 साल
- राम चंद्र निवासी जिला भीलवाड़ा, राजस्थान, उम्र 45 साल
चश्मदीद के बयान के मुताबिक, एक सफेद रंग की ऑडी कार ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचल दिया। इस घटना का आरोपी ड्राइवर उत्सव शेखर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उस पर कानूनी कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में चार मंजिला इमारत ढही, 8 को बचाया गया, कई अब भी फंसे