EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सीसीटीवी कैमरे, स्टैंडबाय पर क्रेन… दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ में कांवड़ यात्रा के खास इंतजाम


Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा को लेकर कई राज्यों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत कई राज्यों में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर मीटिंग्स की गई हैं। कांवड़ यात्रा को लेकर दिल्ली पुलिस के पूर्वी रेंज के ज्वाइंट सीपी विजय कुमार ने अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि ‘गाजियाबाद पुलिस और मेरठ पुलिस के साथ भी बैठकें की हैं।’ साथ ही लोगों पर नजर रखने के लिए जगह-जगह पर CCTV कैमरे भी लगाए हैं। इस दौरान सोशल मीडिया पर भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।

क्या-क्या इंतजाम किए गए?

दिल्ली में कांवड़ यात्रा की तैयारियों की बात की जाए, तो यहां पर पूर्वी रेंज के अलग-अलग इलाकों में खास इंतजाम किए गए हैं। पूर्वी रेंज के ज्वाइंट सीपी विजय कुमार ने बताया कि ‘उत्तर-पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और शहादरा में सुरक्षा के सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। हमने गाजियाबाद पुलिस और मेरठ पुलिस के साथ मीटिंग्स की हैं, जिसमें कई मुद्दों पर बात की गई है।’

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 40 साल बाद सिखों की मांग पर बड़ा फैसला, नई वोटिंग लिस्ट बनाने पर लगी मुहर

इन मीटिंग में अलग-अलग जिलों के हितधारकों से भी बात की गई है। उन्होंने कुछ सलाह दी हैं, जिससे सुरक्षा में मदद मिल सकेगी। विजय कुमार ने बताया कि ‘लिखित रूप में अपनी बात बताई गई है। इस दौरान सभी रास्तों का सर्वे किया गया है। वहां पर जिस तरह की समस्याएं हैं, उनको ध्यान में रखकर प्लानिंग की गई है।

सोशल मीडिया पर रखी जाएगी नजर

इस तरह के आयोजनों में कई बार सोशल मीडिया पर बहुत सी गलत सूचनाएं सामने आती हैं। इनसे माहौल खराब होने का खतरा बना रहता है। इस तरह की सिचुएशन सामने न आने पाए, इसके लिए सोशल मीडिया टीम्स भी एक्टिव रहेंगी। जैसे ही उनको कुछ भी समस्या पैदा करने वाला कंटेंट मिलेगा, वह तुरंत इस पर संज्ञान लेंगे, जिसकी जानकारी सीनियर अधिकारियों को दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: उदयपुर फाइल्स पर कन्हैया लाल के बेटे का बड़ा बयान बोले- 3 साल से कोई सजा नहीं