EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Delhi Monsoon Update: सुहाना हुआ मौसम, अगले 2 दिन बरसेंगे बादल; उमस से भी मिलेगी राहत


राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल गया है। अचानक हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। आज सुबह भी दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। आईएमडी ने अगले दो दिनों के दौरान दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। फिलहाल, आम तौर पर बादल छाए रहेंगे। आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव अब तक नहीं हुआ है। इसके अलावा दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य और अधिकतम तापमान सामान्य के करीब हो सकता है। वहीं, तेज रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

मानसून अब तक कहां-कहां आया?

आईएमडी ने बताया कि मानसून अब सूरतगढ़ , सिरसा , दिल्ली , लखनऊ , वाराणसी , डाल्टनगंज , बांकुरा , दीघा से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक जा रहा है। इस बीच, राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के आंकड़ों की बात करें, हिमाचल प्रदेश में मरने वालों की संख्या 75, जिसमें 45 मौतें बारिश और 30 आकस्मिक मौतें हैं, जिनमें सड़क दुर्घटना शामिल हैं।

—विज्ञापन—

अब तक बारिश से कितना हुआ नुकसान

एसईओसी ने 20 जून से 4 जुलाई 2025 तक के आंकड़े जारी किए, जिसमें पहाड़ी राज्य में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। वेदर डैमेज रिपोर्ट के मुताबिक, 20 जून से 4 जुलाई, 2025 तक पहाड़ी राज्य में काफी खराब रहा है। जिसमें टोटल 288 लोग घायल हुए और सार्वजनिक और प्राइवेट प्रॉपर्टी को भारी नुकसान पहुंचा है।

कितनी हुई मौतें?

मौसम से जुड़ी घटनाओं में अब तक 45 मौतें हुईं। इसमें रोड एक्सीडेंट में 27, जिनमें चंबा (6) और कुल्लू (3) में हुईं। इसी के साथ ही टोटल नंबर 30 है, जिससे टोटल मोर्टालिटी रेट 75 है। इसके अलावा, हजारों हेक्टेयर बागवानी और खेती को नुकसान पहुंचा है। हालांकि, इसमें 10168 पशु और पक्षी मारे गए, जिनमें 10000 मुर्गी, पक्षी और 168 केटल्स शामिल हैं, जिससे गांव के एरिया में ज्यादा परेशानी हुई।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें-  दिल्ली में यमुना की सफाई और जल आपूर्ति को लेकर बड़ा फैसला, सीएम रेखा गुप्ता ने किया ऐलान