Sohrab gangster parole escape: दिल्ली की तिहाड़ जेल से बाहर आया कुख्यात बदमाश सोहराब पैरोल खत्म होने के बाद भी वापस जेल नहीं लौटा है। लखनऊ में पत्नी से मुलाकात के लिए वह तीन की पैरोल पर बाहर आया था। फिलहाल जेल प्रशासन ने लखनऊ पुलिस से संपर्क करके सोहराब की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल यूपी की एसटीएफ आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।
बता दें कि सोहराब लखनऊ के कुख्यात गैंगस्टर सलीम सोहराब का छोटा भाई है। फिलहाल उसकी फरारी की जांच यूपी एसटीएफ के पास है। सूत्रों की मानें तो सोहराब पर कई मामले दर्ज हैं। उसकी गैंग के सदस्य अभी भी सक्रिय है।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में यमुना की सफाई और जल आपूर्ति को लेकर बड़ा फैसला, सीएम रेखा गुप्ता ने किया ऐलान
कई मामले थे दर्ज
जानकारी के अनुसार सोहराब के खिलाफ हत्या, रंगदारी, अवैध कब्जा और आर्म्स एक्ट जैसे कई मामले दर्ज हैं। सोहराब गैंगस्टर सलीम का भाई है। सलीम भी काफी कुख्यात गैंगस्टर है। मामले में फिलहाल पुलिस और एसटीएफ की टीमें कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। अधिकारियों की मानें तो जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट किया जाएगा।
सोहराब और उसके भाइयों के चर्चित कांड
2005 में ईद पर लखनऊ में सलीम, सोहराब के छोटे भाई शहजाद की हुसैनगंज इलाके में हत्या कर दी गई थी। इसके बाद ठीक एक साल बाद ईद वाले दिन ही आरोपियों की तीन अलग-अलग जगहों पर तीनों भाइयों ने हत्या कर दी थी। इसके अलावा बसपा सरकार में सैफी हत्याकांड को भी तीनों भाइयों ने ही अंजाम दिया था। इसके अलावा बीजेपी पार्षद पप्पू पांडे की शूटर से हत्या करवाई थी। संभल के पूर्व सांसद शफीक उर्र रहमान वर्क के भतीजे की भी जेल में हत्या कर दी गई थी।
ये भी पढ़ेंः Delhi: अब नहीं जाना होगा डाकघर, एक कॉल पर बुक होगा पार्सल, डाक विभाग ने शुरू की यह सुविधा