Delhi News: राजधानी दिल्ली के दक्षिणपुरी क्षेत्र में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस को शक है कि चारों की मौत दम घुटने से हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच में जुटी है। वहीं चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। इसके अलावा फोरेंसिक की टीम भी मौके पर मौजूद है।
जानकारी के अनुसार चारों लोग एक ही परिवार के थे। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि काफी देर दरवाजा न खुलने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो चार लोग मृत मिले। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि जब दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर घुसी तो कमरे में कोई खिड़की नहीं थी। इसके आधार पर पुलिस संदेह जता रही है कि चारों की मौत दम घुटने से हुई होगी।
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद इस पर कुछ कहा जा सकेगा। पुलिस मामले में आसपास के सीसीटीवी की जांच कर रही है। इसके साथ ही पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु अब तक नहीं मिली है।
खबर अपडेट की जा रही है…