EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

CM रेखा गुप्ता के नए घर का कब होगा रेनोवेशन, क्या-क्या है खास?


दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नए सरकारी आवास की मरम्मत करने का फैसला किया है। इस पूरे रेनोवेशन में 60 लाख रुपए खर्च आएगा। इसका पहला टेंडर जुलाई के पहले हफ्ते में शुरू होगा। इसमें सभी इलेक्ट्रिकल अपग्रेड होंगे। इसमें 80 लाइट्स और फैन पॉइंट्स की रीवायरिंग की जाएगी। इसके साथ ही 2 टन वाले 24 एसी, 23 एनर्जी एफिशिएंट सीलिंग फैन और 16 वॉल फैन लगेंगे।

बंगले पर सियासत शुरू 

इसके अलावा बंगले में 115 लाइट यूनिट्स और वॉल लाइटर, हैंगिंग लाइट और 3 बड़े झूमर शामिल हैं। वहीं आप पार्टी इस पर सियासत कर रही है। मुख्यमंत्री के घर को रंग महल या मायामहल का नाम दे रही है। जब आप की सरकार थी, तब केजरीवाल के घर को शीश महल का नाम देकर बीजेपी ने चुनाव में इसका फायदा उठाया था। अब ऐसे में आप पार्टी भी जमकर निशाना साध रही है।

—विज्ञापन—

पूर्व CM के बंगले में नहीं रहेंगी रेखा गुप्ता

फिलहाल सीएम गुप्ता शालीमार बाग में रहती हैं। दिल्ली में बीजेपी की सरकार के आने के बाद रेखा गुप्ता ने कहा था कि वह पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास वाले कंट्रोवर्शियल बंगले में नहीं रहेंगी। बता दें, बीजेपी ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के बंगले को लेकर हमला किया था। 2015 से अक्टूबर 2024 तक केजरीवाल के ऑफिशियल रेजिडेंस के रूप में यह बंगला रहा है।

ये भी पढ़ें-  ‘दिल्ली में पुरानी गाड़ियों को हटाने का तुगलकी फरमान जारी’ भाजपा सरकार पर मनीष सिसोदिया का वार

—विज्ञापन—