Delhi News: दिल्ली पुलिस और एसटीएफ की टीम ने मंगलवार देर रात सराय काले खां बस स्टैंड के पास एक बदमाश का एनकाउंटर कर दिया। मुठभेड़ में बदमाश ललित नेपाली घायल हो गया। फिलहाल उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ में लाजपत नगर के एसीपी बुलेटप्रुफ जैकेट के कारण बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार वह दो दर्जन से अधिक वारदातों में शामिल था। इसके अलावा कई मामलों में कोर्ट उसे भगोड़ा घोषित कर चुकी थी। वहीं साकेत थाने में एक मुकदमे में आरोपी को 14 साल की जेल भी हो चुकी थी। पुलिस ने एनकाउंटर के बाद आरोपी के पास से एक सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
बता दें कि इससे पहले साउथ ईस्ट दिल्ली के अमर कॉलोनी क्षेत्र में भी 29 जून को पुलिस ने एनकाउंटर किया था। इस दौरान हुई मुठभेड़ में दो आरोपी घायल हुए थे। दोनों पर दिल्ली में एक अमेरिकी नागरिक के साथ लूटपाट की थी। जिसके बाद से पुलिस जांच में जुटी थी। पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी अमर कॉलोनी क्षेत्र में आने वाले हैं।
ये भी पढ़ेंः लखनऊ में एक लाख के इनामी बदमाश का एनकाउंटर, लूट की कई घटनाओं में शामिल था आरोपी
पुलिस ने लुटेरों के पैर में मारी गोली
इसके बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की। पुलिस ने आरोपियों को रुकने का इशारा किया लेकिन आरोपियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों लुटेरों के पैर में गोली मारी। जानकारी के अनुसार दोनों पर लूट और अपराध के कई मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ के बाद दोनों को पुलिस कस्टडी में इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
ये भी पढ़ेंः BJP के लोग सरकार नहीं फुलेरा की पंचायत चला रहे हैं, सौरभ भारद्वाज का दिल्ली गवर्नमेंट पर तंज