EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Delhi: फर्जी जिगोलो जॉब के नाम पर ऑनलाइन ठगी का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार


दिल्ली पुलिस की सेंट्रल जिले की साइबर थाना पुलिस ने फर्जी जिगोलो /प्लेबॉय जॉब ऑफर के नाम पर चल रहे ऑनलाइन ठगी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो बेरोजगार युवाओं को हाई-प्रोफाइल नौकरी का झांसा देकर ठगते थे। आरोपियों ने इंद्रलोक के रहने वाले एक युवक से ठगी की थी।

पीड़ित जूते की दुकान में सेल्समैन का काम करता है

—विज्ञापन—

राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल पर शिकायत की दर्ज

इस घटना के बाद ठगा महसूस होने पर युवक ने हिम्मत दिखाते हुए राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद 11 जून को साइबर थाना सेंट्रल जिले में FIR नंबर 52/25 दर्ज की गई। इस मामले की जांच के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई। टीम ने तकनीकी निगरानी और विश्लेषण के आधार पर दोनों आरोपियों 25 साल के हिमांशु और 19 साल के विशाल को गिरफ्तार कर लिया।

जांच में फर्जीवाड़े का खुलासा

—विज्ञापन—