EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बदलेगा मौसम, होगी बारिश…एनसीआर में मानसून को लेकर IMD का बड़ा अपडेट


इन दिनों दिल्ली एनसीआर के लोग चिलचिलाती गर्मी से काफी परेशान हैं। तेज धूप और उमस ने लोगों का बुरा हाल किया हुआ है। जल्द ही लोगों को इससे राहत मिलने वाली है। दरअसल, आने वाले 48 घंटों में मानसून दिल्ली एनसीआर में प्रवेश कर जाएगा। जिसके बाद बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में मानसून को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है।

भारी बारिश का अलर्ट

IMD के अनुसार, मानसून 22 से 26 जून के बीच मध्य प्रदेश, उत्तर-पश्चिम भारत और गोवा पहुंच जाएगा। इसके बाद यहां भारी बारिश शुरू होगी। इसके अलावा भारत पूर्वोत्तर राज्यों में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी है। इसके बाद अगले करीब 5 दिनों तक भी बारिश होती रहेगी। वहीं अगले दो दिनों में मानसून दिल्ली एनसीआर, चंडीगढ़, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में देगा।

—विज्ञापन—

दिल्ली एनसीआर में 48 घंटों में बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में आने वाले 2 दिनों में मौसम बदल जाएगा। आने वाले 48 में घंटों में भारी बारिश होगी। दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद समेत पूरे एनसीआर में बारिश होगी। मौसम विभाग का कहना है कि इसके बाद पिछले करीब 10 दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा।

इन राज्यों में हो रही भारी बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर बारिश हो रही है। इन राज्यों में अब तक भारी बारिश दर्ज की गई। इसी तरह असम और मेघालय, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई।