EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

आम आदमी पार्टी का भाजपा पर हमला: ‘फर्जी केसों’ के जरिए जनता का ध्यान भटका रही है सरकार – आतिशी


आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाकर भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि भाजपा की चार इंजन की सरकार दिल्ली में हर मोर्चे पर फेल है। वह जनता का ध्यान भटकाने के लिए ‘‘आप’’ नेताओं पर फर्जी केस लगाकर जांच करने का ड्रामा कर रही है। भाजपा से दिल्ली सरकार नहीं चल पा रही है, जिसके चलते दिल्लीवासी पावर कट, महंगी बिजली, पानी की किल्लत और जलभराव से परेशान हैं।

आतिशी ने कहा कि बीते 10 सालों में भाजपा की जांच एजेंसियों ने ‘‘आप’’ नेताओं पर 200 से ज्यादा केस लगाए हैं, लेकिन भ्रष्टाचार का एक पैसा भी नहीं मिला है और आगे भी कुछ नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा माफिया से सांठगांठ कर भाजपा दिल्ली के शिक्षा मॉडल को बर्बाद करने के लिए सरकारी स्कूलों को बंद करना चाहती है।

—विज्ञापन—

पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को एक फर्जी क्लासरूम घोटाले के नाम पर एसीबी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है। क्लासरूम घोटाले का लगाया गया यह फर्जी और झूठा आरोप भाजपा के झूठे केसों की श्रृंखला का मात्र एक एपिसोड है। 10 साल से भाजपा की केंद्र सरकार और उसकी ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स, दिल्ली पुलिस समेत अलग-अलग एजेंसियों ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर 200 से ज्यादा केस लगाए हैं। आम आदमी पार्टी का ऐसा कोई भी नेता नहीं है, जिसके घर पर सीबीआई, ईडी की रेड नहीं हुई हो।

उन्होंने कहा कि ‘‘आप’’ के लगभग सभी बड़े नेताओं के बैंक लॉकर और खातों की जांच की जा चुकी है। ‘‘आप’’ नेताओं के पैतृक गांव, ऑफिस हर जगह जाकर जांच की गई, लेकिन भ्रष्टाचार का एक रुपया भी किसी नेता के पास नहीं मिला। साथ ही, भाजपा की एजेंसियां आज तक किसी भी फर्जी केस में एक चवन्नी का सबूत भी कोर्ट में पेश नहीं कर पाई हैं। सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत देते समय केंद्र सरकार की एजेंसियों को कड़ी फटकार लगाई थी और कहा था कि ये एजेंसियां पिंजरे में बंद तोते की तरह हैं।

उन्होंने कहा कि इस फर्जी क्लासरूम घोटाले की जांच के पीछे मुख्य कारण यह है कि 100 दिन में भाजपा की चार इंजन की सरकार हर विषय में फेल हो चुकी है। भाजपा से सरकार नहीं चल पा रही है। बिजली, पानी, निजी स्कूलों की बढ़ती फीस, बढ़ता अपराध, जलभराव आदि किसी भी विषय को देखें तो भाजपा की सरकार पूरी तरह फेल है। दिल्ली में पानी की त्राहि-त्राहि मची हुई है। सड़कों पर बारिश का पानी भर रहा है, लेकिन लोगों के घरों में नल से पानी नहीं आ रहा। डीजेबी के इंजीनियर अपने कार्यालय पर ताला लगाकर बैठे हैं क्योंकि पानी की किल्लत को लेकर डीजेबी के बाहर महिलाएं मटके फोड़ रही हैं।

यह भी पढ़ें : ‘भाजपा ने खोजा भ्रष्टाचार का नया रास्ता…’ दिल्ली सरकार पर सौरभ भारद्वाज का तीखा हमला

आतिशी ने कहा कि दिल्ली में जलभराव को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कह दिया है कि डेढ़ घंटे तक सड़क पर पानी भरना सामान्य बात है क्योंकि सड़कों पर कहीं तवे तो लगे नहीं हैं कि तवा गरम होगा और पानी सूख जाएगा। यह दिखाता है कि भाजपा की सरकार हर विषय में फेल है। दिल्ली के लोग इस बात का दुख मना रहे हैं कि उन्होंने भाजपा को वोट देकर गलती कर दी। दिल्ली में काम न करना पड़े, इससे ध्यान भटकाने के लिए भाजपा ने फिर से फर्जी केसों का सिलसिला शुरू कर दिया है।