EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Mahila Samriddhi Yojana: दिल्ली सरकार ने जारी किया नया प्लान, जानें कब मिलेगी महिलाओं को 2500 रुपए


Mahila Samriddhi Yojana: दिल्ली सरकार द्वारा महिला समृद्धि योजना के तहत परिवार में मौजूद योग्य महिला को हर महीने 2500 रुपये दिए जाने की घोषणा की गई है। जानकारी के अनुसार, इस योजना को लागू करने के लिए सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व में मंत्रियों की समिति की बैठक में इस पर सहमति जताई गई है। बताया जा रहा है कि महिला समृद्धि योजना को लेकर मंत्रियों का कहना है कि एक ही पते पर रह रहे पिता और पुत्र के परिवार को अलग-अलग माना जाएगा और इस योजना का लाभ उस पते पर रह रही महिला को दिया जाएगा। वहीं, इसे लेकर शर्तें भी तय की गई हैं।

क्या होनी चाहिए योग्यता? 

योजना के लिए कुछ योग्यता तय की गई हैं। जैसे आवेदन करने वाली महिला की उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए। वह दिल्ली में अंत्योदय या बीपीएल परिवार से होनी चाहिए, जिसके पास राशन कार्ड हो। साथ ही ये भी कहा गया था कि  एक परिवार से केवल एक महिला को ही इस योजना का लाभ मिलेगा। परिवार की सबसे बड़ी महिला योजना की योग्य होगी। महिला के परिवार के सभी बच्चों का टीकाकरण पूरा होना चाहिए या वे टीकाकरण कार्यक्रम का पालन कर रहे हों। यदि ऐसा नहीं है, तो वह इससे वंचित रह सकती है।

—विज्ञापन—

कब लागू होगी योजना? 

दिल्ली सरकार के अफसरों का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी में लगभग 20 लाख से ज्यादा महिलाएं इस योजना का फायदा उठा सकेंगी। इसे लेकर सरकार की तरफ से योजना को लागू करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। साथ ही जल्द ही इस स्कीम को लागू कर दिया जाएगा, ताकि योग्य महिलाओं को इस योजना का फायदा मिल सके। वहीं, इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करना है। इससे वे अपने परिवार की मदद कर सकेंगी।

दिल्ली सरकार का क्या है नया प्लान? 

जानकारी के अनुसार, सरकार की ओर से पहले एक परिवार से एक महिला जो उम्र में सबसे बड़ी और योग्य हो, उसे इस योजना का लाभ देने का फैसला लिया गया था। उनके इस फैसले से बड़ी संख्या में पात्र महिलाओं के योजना से वंचित रहने का अंदेशा था। इसे देखते हुए सरकार ने अब इस प्लान को बदलने की तैयारी की है, जिससे ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को इस योजना का हिस्सा बनाया जा सके।

—विज्ञापन—