थाईलैंड के फुकेट से भारत की राजधानी नई दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद विमान की आपात लैंडिंग कराई गई। इंमरजेंसी लैंडिंग कराते हुए फ्लाइट नंबर AI 379 को सुरक्षित एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया और यात्रियों को इमरजेंसी गेट से सुरक्षित विमान से उतारा गया। फ्लाइट में कुल 156 यात्री सवार थे। विमान में बम होने की धमकी विमान के टॉयलेट में मिले एक पेपर पर लिखे संदेश के जरिए दी गई थी। फ्लाइट शुक्रवार सुबह 9:30 बजे फुकेट के एयरपोर्ट से भारत की राजधानी दिल्ली के लिए रवाना हुई था, लेकिन अंडमान सागर के ऊपर एक बड़ा चक्कर लगाकर वापस फुकेट द्वीप पर लैंड कर गई। इमरजेंसी लैंडिंग कराकर विमान का कोना-कोना खंगाला गया।
खबर अपडेट की जा रही है…