EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Israel Iran War के बाद दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी, प्रभावित होंगी ये उड़ानें


Delhi Airport Advisory: इजरायल ने बीती रात ईरान पर बड़ी एयर स्ट्राइक कर हमला किया है। इजरायली सेना ने ईरान की राजधानी तेहरान में भारी बमबारी की। इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति बन गई है। ऐसे में इसी बीच दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एक खास एडवाइजरी जारी की है। इसमें उन्होंने बताया है कि कुछ देशों की फ्लाइटों का शेड्यूल प्रभावित हुआ है। इस एडवाइजरी को लेकर DIAL (दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) ने एक पोस्ट भी किया है।

—विज्ञापन—

इन देशों की फ्लाइटों का शेड्यूल बदला

DIAL ने अपनी इस एडवाइजरी में बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइट ऑपरेशन अच्छे चल रहे हैं। लेकिन ईरान, इराक और पड़ोसी देशों के एयर सेक्टर में परिस्थितियों में बदलाव के कारण कुछ उड़ानों का शेड्यूल प्रभावित हुआ है। DIAL ने एडवाइजरी में यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी फ्लाइट के बारे में ताजा अपडेट के लिए अपनी संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करें। इसके साथ DIAL ने एडवाइजरी में कहा कि वे सभी यात्रियों से आग्रह करते हैं कि वे सही और सटीक जानकारी के लिए सिर्फ ऑफिशियल प्लेटफॉर्म पर ही भरोसा करें।

तेहरान में रहने वाले भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी

बता दें कि इजरायल के ईरान पर हमला करने के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। इस हमले के तुरंत बाद ही तेहरान के इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा, भारत सरकार ने भी तेहरान और बाकी के प्रभावित इलाकों में रहने वाले भारतीयों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। भारतीय नागरिकों को ईरान के भारतीय दूतावास ने सतर्क रहने के लिए कहा है।