EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

आंधी-तूफान और बारिश के बीच दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी, मेट्रो सेवाएं भी प्रभावित


देश की राजधानी में मौसम ने जमकर तबाही मचाई। कई इलाकों में आंधी-तूफान और बारिश से पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे गिर पड़े। साथ ही बिजली भी गुल हो गई। बारिश का पानी जमा होने से ट्रैफिक जाम लग गया। दिल्ली एनसीआर में फ्लाइटें और मेट्रो सेवाएं प्रभावित हो गईं। इसे लेकर दिल्ली एयरपोर्ट और डीएमआरसी ने एडवाइजरी जारी की है।

दिल्ली-NCR में अचानक बदलते मौसम को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की। दिल्ली में खराब मौसम और आंधी-तूफान के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन प्रभावित हो सकता है। हमारी ऑन-ग्राउंड टीमें सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रही हैं, ताकि यात्रियों को सहज और कुशल अनुभव मिल सके। यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।

—विज्ञापन—

इस बीच दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने मेट्रो सेवाओं को लेकर अपडेट जारी किया है। डीएमआरसी के अनुसार, अचानक आए तूफान के कारण कुछ स्थानों पर ओएचई या बाहरी वस्तुओं के मेट्रो ट्रैक पर गिरने या आने से कुछ नुकसान हुआ है। इसके चलते शहीद नगर, जहांगीरपुरी और निजामुद्दीन स्टेशनों के पास क्रमशः रेड, येलो और पिंक लाइनों पर इन प्रभावित खंडों पर मेट्रो सेवाएं प्रभावित हुई हैं और उन्हें विनियमित किया जा रहा है।

DMRC ने बताया कि मेट्रो के संचालन के लिए इन वस्तुओं को हटाने और ओएचई को तत्काल बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर में बुधवार को अचानक से मौसम ने करवट ली और जमकर आंधी-तूफान चला, जिससे बोर्ड और दीवार गिर गई। हालांकि, बारिश से मौसम सुहाना हो गया और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली।