EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

80 किमी की स्पीड से चल रहीं हवाएं, पेड़ उखड़े, दीवार गिरी, दिल्ली-एनसीआर में भयंकर तूफान के साथ बारिश, ओले भी गिरे


Delhi NCR Rain Alert : दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया, जहां भयंकर तूफान चल रहा है और जमकर बादल बरस रहे हैं। आंधी-तूफान से जनजीवन प्रभावित हो गया और बिजली गुल हो गई। कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए और बोर्ड-दीवार गिर पड़ी। इस वक्त 70-80 किमी प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं चल रही हैं। आइए जानते हैं कि आईएमडी काा क्या है लेटेस्ट अपडेट?

देश की राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के जिलों में जहां मौसम ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी तो वहीं जमकर आफत भी मचा रहा है। दिल्ली एनसीआर में तेज गरज और बिजली के साथ झमाझम बारिश हो रही है। तूफानी हवाएं भी चल रही हैं, जिससे दिल्ली के मूर्ति मार्ग समेत कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए। साथ ही बिजली के खंभे भी गिर पड़े, जिससे लाइट गुल हो गई। साथ नोएडा के सेक्टर 45 में एक निर्माणाधीन दीवार गिर पड़ी।

—विज्ञापन—

दिल्ली के यमुना विहार, भजनपुरा, गोकलपुरी समेत कई इलाकों में धूलभरी आंधी चली और बारिश हुई। साथ ही यूपी के गाजियाबाद, नोएडा और हरियाणा के कुछ जिलों में बादल बरस रहे हैं। बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भर गया, जिससे ट्रैफिक जाम लग गया। साथ ही ओले भी गिरने की खबर सामने आई है।