EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, MLA फंड में की कटौती, 15 करोड़ से घटकर हुआ 5 करोड़


Delhi News: दिल्ली की रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने विधायकों के लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड (MLA-LAD) में बड़ी कटौती का फैसला किया है। इस फैसले के बाद अब हर MLA को अपने क्षेत्र के विकास के कामों के लिए मिलने वाली सालाना राशि 15 करोड़ रुपये के बजाय 5 करोड़ रुपये दी जाएगी। सरकार के इस फैसले के बाद दिल्ली की सियासत में हलचल मच गई है। आपको बता दें कि AAP सरकार ने विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले ही विधायक एलएडी फंड को 10 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 15 करोड़ रुपये किया था।

फंड में हुई भारी कटौती

दिल्ली सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। विधायकों को जो लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड (LAD) मिलता था, उसमें भारी कटौती की गई है। विकास के लिए विधायकों को 15 करोड़ मिलते थे, जिसे कम करते हुए अब 5 करोड़ कर दिया गया है। दिल्ली सरकार के शहरी विकास विभाग द्वारा जारी एक हालिया आदेश में कहा गया कि ‘2 मई को कैबिनेट के फैसले के अनुसार विधायक एलएडी फंड को 5 करोड़ रुपये कर दिया गया है।’ विधायक इस पैसे का इस्तेमाल अपने क्षेत्र में बुनियादी ढांचे, सड़कों, स्कूलों और अन्य विकास के काम में करते हैं।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: E-ZERO FIR: गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा ऐलान, एफआईआर में इस तरह अपने आप बदल जाएगी साइबर क्राइम की शिकायत  

70 विधायकों में बटेंगे पैसे

आदेश में कहा गया कि ‘यह एक अनरिस्ट्रिक्टेड फंड होगा। इसमें परिसंपत्तियों की मरम्मत और रखरखाव के लिए बिना किसी सीमा के खर्च किया जा सकेगा।’ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘एक भाजपा विधायक ने कहा कि ‘सरकार ने विधायक LAD फंड के तहत 350 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं। इन पैसों को दिल्ली के 70 विधायकों में 5-5 करोड़ रुपये के तौर पर बांटा गया है।’ जानकारी के मुताबिक, सरकार ने यह कदम फालतू के खर्चों पर रोक लगाने के लिए उठाया गया है। साथ ही इससे विकास के काम ज्यादा पारदर्शी तरीके से किए जा सकेंगे।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में हवा की गुणवत्ता सुधरी, हटाई गईं ग्रैप-1 की पाबंदियां, IMD ने दिए ये संकेत