EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

E-Rickshaw को चार्ज करते समय न करें ये 3 गलतियां, दिल्ली में हुए हादसे में 6 घायल


E-Rickshaw Battery Blast Reasons: दिल्ली के शाहदरा से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसके बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे। घर में चार्ज हो रहे ई-रिक्शा में अचानक से आग लग गई, जिसके कारण एक परिवार के कुछ सदस्य आग में झुलस गए और कुछ का दम घुट गया, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, शाहदरा में एक इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर ई-रिक्शा चार्जिंग पर लगा हुआ था, लेकिन उसमें अचानक आग लग गई।

चार्ज हो रही जगह के बगल वाले कमरे में परिवार सो रहा था जिस वजह से दम घुटने के कारण 2 बच्चों और 6 लोगों को जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। 30 वर्षीय सनी 5 से 10 प्रतिशत तक आग में झुलस गया है। अगर आपके आसपास ई-रिक्शा चार्ज होता है या आप भी घर पर ई-रिक्शा को चार्जिंग पर लगाते हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें।

—विज्ञापन—

ई-रिक्शा में आग लगने की वजह

दिल्ली के शाहदरा में हुए इस हादसे में ई-रिक्शा चार्ज करते समय लगी आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। ये वजह ई-रिक्शा की बैटरी में ब्लास्ट होने या आग लगाने के लिए बहुत आम मानी जाती है। इसकी वजह ये है कि लोग घर की बिजली से ई-रिक्शा को चार्ज करते हैं और अधिक जोर होने पर न तो वायर सपोर्ट कर पाती न बिजली की पावर काम करती है। इसलिए अगर आप चार्ज कर रहे हैं तो अधिक लोड उठाने वाले पावर कनेक्शन का ही इस्तेमाल करें।

ओवरहीटिंग से बचें

ई-रिक्शा को चार्ज करते समय ओवरहीटिंग से बचकर रहें। दरअसल, कुछ लोग रातभर ई-रिक्शा की बैटरी को चार्जिंग पर लगाकर रख देते हैं। जबकि, कुछ ऐसे भी होते हैं जो बैटरी को चार्ज पर लगाकर भूल ही जाते हैं जिससे बैटरी ओवरहीट हो जाती है और ब्लास्ट हो सकती है। इसलिए ध्यान रहे कि अधिक चार्ज के चक्कर में बैटरी को हद से ज्यादा चार्ज न करें।

—विज्ञापन—

बैटरी पूरी तरह खत्म होने पर करते हैं चार्ज

ई-रिक्शा की बैटरी पूरी तरह से अगर खत्म हो जाती है तो ऐसे में चार्ज करना सही नहीं होता है। इससे बिजली खपत तो ज्यादा होगी ही और लोड भी अधिक पड़ता है। पूरी तरह से डिस्चार्ज बैटरी को चार्ज करने पर इसके खराब होने का खतरा रहता है और फिर ओवरहीटिंग की समस्या होने लगती है जिससे आग लगने या बैटरी के फटने का भी खतरा बना रहता है।

ये भी पढ़ें- Inverter Battery Blast Reason: फट सकती है इन्वर्टर की बैटरी, भूलकर न करें ये 3 गलतियां