दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां आराकंसा रोड पर कृष्णा होटल के पास एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने की खबर सामने आई है। शनिवार शाम 6:35 बजे मिली जानकारी के अनुसार, इमारत के बेसमेंट का निर्माण कार्य चल रहा था तभी साइड की दीवार ढह गई, जिसके कारण 3 लोग मलबे में फंस गए।
तीन लोगों को सुरक्षित निकाला गया
घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली दमकल विभाग की चार गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। मलबे में फंसे हुए तीनों लोगों को सुरक्षित निकालकर सीएटीएस एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। तलाशी और बचाव अभियान अभी भी जारी है। स्थानीय पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर मौजूद हैं।
पूर्व सीएम आतिशी ने जताई चिंता
वहीं, इस मामले को लेकर दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर चिंता जताई है। आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, दिल्ली के पहाड़गंज स्थित नबी करीम इलाके में दीवार ढहने की घटना अत्यंत दुखद और चिंताजनक है। स्थानीय विधायक इमरान हुसैन और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि वे मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्यों में सहयोग करें। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है…