दिल्ली की डीटीसी बसों में यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है। डीटीसी बसों में यात्री जल्द ही यूपीआई और कार्ड के जरिए भी भुगतान कर टिकट खरीद सकेंगे। वहीं राजघाट डिपो में चार्जिंग स्टेशन के लिए भी 5 करोड़ रुपये की राशि का आवंटन किया गया है। दिल्ली सरकार बस सेवा को भी डिजिटल प्रगति से जोड़ने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही दिल्ली में ईवी चार्जिंग नेटवर्क की सुविधाएं बढ़ाई जाएगी। ये सभी फैसले दिल्ली के परिवहन निगम की बैठक में लिए गए।
दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में डीटीसी के ससांधनों को मजबूत करने और आय बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावा ऑटोमेटिक किराया संग्रह प्रणाली की शुरुआत, ड्राइवरों, कंडक्टरों और जनता के लिए सात नए ट्रेनिंग कोर्स, प्रदूषण जांच के इन्फ्रास्ट्रक्चर का नवीनीकरण करने जैसे कदम भी उठाए।
ईवी चार्जिंग ढांचे को मजबूत करेंगे
परिवहन मंत्री ने कहा कि हम सिर्फ सुधार नहीं बल्कि दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन का विकास कर रहे हैं। वहीं ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए परिवहन विभाग डीटीसी डिपो में ईवी चार्जिंग ढांचे को और मजबूत करेगा। इसको लेकर विभाग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली के खराब AQI पर आतिशी और सौरभ का BJP पर तंज, बोले-ये कैसे 4 इंजन?
इसके साथ ही दिल्ली में ऑटोमेटिक किराया संग्रह प्रणाली लागू की जाएगी। इसके तहत यात्री अब यूपीआई या कार्ड आधारित भुगतान से टिकट खरीद सकेंगे। मंत्री ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत हम लोग इसे पहले ही राजघाट, हसनपुर और कालकाजी डिपो में कैनरा बैंक के साथ साझेदारी में लागू कर चुके हैं। इस पहल से पांच साल तक डीटीसी पर वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा तथा प्रिटिंग के लागत में भी कमी आएगी।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली के 32 छात्र स्कूल से क्यों निकाले गए, DPS का विवाद पहुंचा हाई कोर्ट, जानें क्या है मामला?