EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘जब कारगिल युद्ध समाप्त हुआ, उसके 3 दिन बाद…’, जयराम रमेश ने पहलगाम अटैक को लेकर पूछे सवाल


Jairam Ramesh: पहलगाम में आतंकी हमले पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश का बयान सामने आया है। उन्होंने कारगिल युद्ध पर बात करते हुए कहा कि ‘जब कारगिल युद्ध खत्म हुआ, तो उसके 3 दिन बाद ही 29 जुलाई 1999 को अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने कारगिल समीक्षा समिति का गठन किया। इसकी अध्यक्षता करने वाले के सुब्रह्मण्यम थे।’ उन्होंने कहा कि ‘के सुब्रह्मण्यम कौन थे? आज जो विदेश मंत्री हैं, उनके पिता जी।’ उन्होंने सवाल किए कि NIA पहलगाम की जांच कर रही है, लेकिन क्या समीक्षा होगी? क्या कोई ब्रीफिंग की जाएगी?

पहलगाम हमले की समीक्षा होगी?

पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कुछ सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा कि ‘NIA पहलगाम की जांच कर रही है, लेकिन क्या इसकी समीक्षा होगी? क्या कोई ब्रीफिंग होगी? इसके लिए उन्होंने 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार की बात की। जयराम रमेश ने कहा कि ‘जब कारगिल युद्ध खत्म हुआ, जिसमें हमें जीत मिली थी। उसके सिर्फ तीन बाद ही 9 जुलाई 1999 को अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने कारगिल समीक्षा समिति का गठन किया, जिसमें 5-6 सदस्य थे। उन्होंने कहा कि ‘उस समिति की अध्यक्षता करने वाले वो इंसान थे, जिन्हें रक्षा मामलों में सबसे बड़ा विशेषज्ञ माना जाता था, वह के सुब्रह्मण्यम थे।

—विज्ञापन—

पार्लियामेंट में पेश हुई रिपोर्ट

जयराम रमेश कहते हैं कि ‘इस समीक्षा समिति की रिपोर्ट पार्लियामेंट में पेश की गई। यह रिपोर्ट 23 फरवरी 2000 को पेश हुई थी। उस रिपोर्ट में कुछ सीक्रेट चीजें थीं, जिन्हें निकाला गया।’ इसे उन्होंने सही ठहराते हुए कहा कि ‘इसे निकाला भी जाना चाहिए।’ इसी से जोड़ते हुए जयराम रमेश ने पहलगाम हमले की समीक्षा को लेकर भी सवाल उठाए हैं। आपको बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमलों की जांच NIA कर रही है। इसके लिए एजेंसी ने एक नंबर भी जारी किया है, जिस पर हमले के दिन की कोई भी वीडियो या फोटो शेयर कर सकते हैं, इससे NIA की जांच में मदद मिल सकती है।

ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को घेरा, 1 ढेर