EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली में 15 दिन तक बंद रहेगी सड़क, इस वजह से ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी की जारी


Delhi Traffic Advisory: देश की राजधानी दिल्ली में 15 दिन तक सड़क बंद रहेगी। इसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से जाम से बचने के लिए वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करने की अपील की है।ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, काठिया बाबा मार्ग पर स्वरून नगर एसडीएम ऑफिक से लेकर बुराड़ी के विजय चौक तक 15 दिन गाड़ियां की आवाजाही बंद रहेगी। यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है।

10 मई से शुरू हुआ काम

एडवाइजरी में काठिया बाबा मार्ग पर पीडब्ल्यूडी की टीम द्वारा मरम्मत और री-कार्पेटिंग के काम के चलते 10 मई से 15 दिन के लिए स्वरूप नगर एसडीएम ऑफिस (NH-44 पर नाला के पास) और विजय चौक (बुराड़ी साइड) के बीच वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

—विज्ञापन—

इन वैकल्पिक रास्तों के इस्तेमाल की सलाह

एसडीएम ऑफिस स्वरूप नगर नाला रोड से यात्री सीसी रोड के माध्यम से भलस्वा लैंडफिल की ओर जा सकते हैं, फिर झंडा चौक से बुराड़ी चौक तक जा सकते हैं। वैकल्पिक रूप से, बुराड़ी पहुंचने के लिए झंडा चौक से विजय चौक तक का मार्ग चुनें। साथ ही विजय चौक से यात्री गुरुद्वारा रोड से होते हुए गुर्जर चौक के रास्ते झंडा चौक से भलस्वा लैंडफिल और फिर नाला तक का रास्ता अपना सकते हैं।