India Pakistan War Situation: दिल्ली एयरपोर्ट ने सभी पैसेंजर्स के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। दोनों देशों के बीच भले ही सीजफायर हो गया है, लेकिन भारत सरकार ने जो ज्यादातर गाइडलाइंस जारी की थीं, वो अभी भी लागू ही रहेंगी। दिल्ली एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नई गाइडलाइंस जारी की हैं, जिसमें कहा गया कि ‘फ्लाइट के समय में बदलाव होने की वजह से यात्रियों को थोड़ा ज्यादा इंतजार करना पड़ सकता है। अपनी फ्लाइट से जुड़ी सारी जानकारी आधिकारिक जगहों पर देखें। साथ ही किसी भी तरह की फेक खबरों पर विश्वास न करने की सलाह भी दी गई है। दिल्ली एयरपोर्ट से जुड़े सभी अपडेट्स यहां देखें।
एडवाइजरी में क्या है?
दिल्ली एयरपोर्ट ने जो एडवाइजरी जारी की है, उसमें बताया गया कि ‘परिचालन सुचारू रूप से जारी है। हालांकि, हवाई क्षेत्र की बदलती गतिशीलता और नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के जो भी सुरक्षा प्रोटोकॉल हैं, उन्हें देखते हुए उड़ान के शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है। साथ ही इस दौरान सुरक्षा कर्मियों का पूरा सहयोग करें, इसमें सामान्य से ज्यादा समय लग सकता है। यात्रियों को को सलाह दी गई कि ‘अपनी संबंधित एयरलाइन के संचार चैनलों के जरिए अपडेट रहें।’
Passenger Advisory issued at 06:12 Hours#DelhiAirport #PassengerAdvisory #DELAdvisory pic.twitter.com/HIZ6i5Iy1n
— Delhi Airport (@DelhiAirport) May 11, 2025
—विज्ञापन—
आगे की खबर अपडेट की जा रही है…