EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘बारिश है फिर भी ऑफिस आओ…’ जबाव से कर्मचारी ने कर दी बॉस की बोलती बंद


दिल्ली में पिछले कई दिनों से बारिश का मौसम बना हुआ है। वहीं दो दिन पहले राजधानी में मूसलाधार बारिश हुई, ऐसे में कई लोगों को ऑफिस आने में परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसी ही परेशानी एक कर्मचारी को हुई, जिसका जवाब रेडिट पर वायरल हो गया। दरअसल, उस कर्मचारी ने अपने बॉस से वर्क फ्रॉम होम की इजाजत मांगी, लेकिन मैनेजर ने इनकार कर दिया। मैनेजर और कर्मचारी की इस बात पर काफी बहस हुई। आखिर में कर्मचारी ने मैनेजर को ऐसा जवाब दिया कि वह भी दंग रह गया।

बारिश में ऑफिस आने का फरमान

दिल्ली में मूसलाधार बारिश के बाद कुछ ऐसे ऑफिस थे, जिन्होंने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की इजाजत दी। वहीं, एक ऑफिस ऐसा भी था, जहां पर एक कर्मचारी को बारिश के दौरान ऑफिस आने के लिए कह गया। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें कर्मचारी ने अपने मैनेजर को बारिश के दौरान ऑफिस आने के लिए मना कर दिया। मैनेजर ने जब कहा कि कैसे भी आओ, लेकिन ऑफिस आकर काम करो। उसके बाद कर्मचारी ने अपने मैनेजर को एक दिन कैब से आने का पूरे खर्च का हिसाब-किताब समझा दिया।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: DEVI की फुल फॉर्म क्या है? जिसकी 400 बसों में सफर करेगी दिल्ली, किन रूट्स पर फायदा

दिल्ली के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर अपने एक सहकर्मी के साथ हुई घटना के बारे में पोस्ट की। पोस्ट के अनुसार, बॉस कथित तौर पर सहकर्मी एक से कह रहा था कि वह ‘किसी भी तरह’ से ऑफिस पहुंच जाए। उन्होंने कहा कि हमारे पास घर से काम करने का ऑप्शन नहीं है। बहुत बहस के बाद, मैनेजर ने सुझाव दिया कोई कैब या बाइक बुक करके आ जाओ। हालांकि, इसका विरोध करते हुए, कर्मचारी ने अपने एक दिन की सैलरी की तुलना कैब के किराए से कर दी। उसने मैनेजर से कहा, मैंने किराया और अपने एक दिन के वेतन को जोड़ा, तो किराया मेरे एक दिन की कमाई से भी ज्यादा है, जिसकी वजह से मैं नहीं आ रहा हूं।

—विज्ञापन—

लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं

इस पोस्ट के वायरल होने के बाद एक यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक ने कहा, ‘मैं कभी-कभी सोचता हूं कि क्या भारत में मिड-लेवल मैनेजर बनने के लिए अपनी इंसानियत खो देना एक शर्त है?’ दूसरे ने लिखा कि ‘मैंने एक बार यही जवाब दिया था।’ तीसरा शख्स लिखता है कि ‘अरे, मुंबई का यह रवैया एनसीआर तक भी पहुंच गया है? बर्दाश्त मत करो, वरना एक समय ऐसा आएगा जब तुम्हें ऑफिस जाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।’

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में प्री-मानसून की दस्तक कब? भारी बारिश और तूफान से कोई चेतावनी तो नहीं

Current Version

May 04, 2025 09:16

Edited By

Shabnaz