क्या दिल्ली में प्री-मानसून दस्तक दे चुका है? अगर नहीं तो कब दस्तक देगा? इस पर ताजा अपडेट सामने आया है। शुक्रवार को दिल्ली और इससे सटे नोएडा में जितना भयंकर तूफान आया और उसके बाद भारी बारिश हुई। अचानक बदले मौसम ने लोगों को चौंका दिया। दिल्ली में शुक्रवार को 77 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई, जो 100 साल से अधिक समय में मई महीने में हुई दूसरी सबसे अधिक बारिश थी। अब से पहले इससे ज्यादा 119.3 मिलीमीटर बारिश 20 मई 2021 को चक्रवात तौकते के कारण हुई थी।
बुधवार को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमानों पर विश्वास किया जाए तो दिल्ली में हल्की बारिश होने का संभावना है। गुरुवार शाम को हल्का तूफान आने और शुक्रवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने, 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है, लेकिन इस पूर्वानुमान के विपरीत शुक्रवार की सुबह जो कुछ हुआ, वह कोई नॉर्मल बात नहीं थी। 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और भारी बारिश भी हुई। इसके बाद दिनभर मौसम में ठंडक बनी रही।
सुबह 5 बजे IMD ने अपनी वेबसाइट पर पूर्वानुमान को रेड अलर्ट में अपग्रेड किया, जिसमें भयंकर तूफान और भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी, तब तक शहर के कुछ हिस्सों में तूफान अपने पूरे जोर पर था। कई इलाकों में तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश शुरू हो चुकी थी। इस बीच शनिवार के लिए IMD ने यलो अलर्ट जारी किया, जिसके अनुसर हल्की से मध्यम बारिश होने और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ दिल्ली-NCR को प्रभावित कर रहा है।
रविवार से गुरुवार तक रुक-रुक कर बूंदाबांदी होने की उम्मीद है, जिससे मई की शुरुआत असामान्य रूप से गीली होगी।
Current Version
May 03, 2025 09:49
Edited By
Khushbu Goyal