दिल्ली में शुक्रवार की सुबह तेज आंधी-तूफान और बारिश के साथ हुई। राजधानी के कई इलाकों में कुछ घंटों की बारिश से पानी भर गया। वहीं, इस आंधी और बारिश की वजह से दक्षिणी दिल्ली के जाफरपुर कलां में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक मकान पर पेड़ गिर गया, जिसकी वजह से मकान का एक कमरा ढह गया। जिसके नीचे दबकर 4 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा कई लोग मलबे में भी दबे हुए हैं।
#WATCH दिल्ली: आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी में तेज़ आंधी और बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश हुई। वीडियो लाजपत नगर इलाके से है। pic.twitter.com/dJY0ht2Dat
—विज्ञापन—— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2025
मां और बच्चों समेत 4 की मौत
ये हादसा जाफरपुर कलां के पास खड़खड़ी नहर गांव में हुआ है। गांव में तेज हवाओं के कारण एक नीम का पेड़ खेत पर बने एक ट्यूबवेल के कमरे पर गिर गया, जिसकी वजह से कमरा ढह गया। हादसे के वक्त इस कमरे में एक दंपती अपने 3 बच्चों के साथ सो रहा था। इस हादसे में पूरा परिवार दब गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी लोगों को अग्निशामक दल की मदद से मलबे से निकाला। इसके बाद पुलिस सभी को लेकर आरटीआर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टर ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हुआ है। मृतकों की पहचान ज्योति (26) और उसके तीन बच्चों के रूप में हुई है, ज्योति का पति अजय हादसे में घायल हो गया है। इसके अलावा, उत्तर दिल्ली जिले के सब्जी मंडी में स्थित एक मकान में बिजली गिरने से आग लग गई है।
सड़कों पर भर गया पानी
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी-तूफान और भारी बारिश की वजह से शहर की कई सड़कों पर पानी भर गया है। ऐसे में स्कूल-कॉलेज और ऑफिस जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। सड़कों पर पानी भरने के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या हो सकती है।
Current Version
May 02, 2025 09:09
Edited By
Pooja Mishra