EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली के इन रास्तों पर जाने से बचें, मिलेगा जलभराव या तगड़ा ट्रैफिक जाम


Delhi Traffic Alert Today: दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार रात से ही बारिश हो रही है। शुक्रवार की सुबह-सुबह तेज आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश हुई। हवा इतनी तेज थी कि खिड़कियों के शीशे हिलने लगे मानो भूकंप आ गया हो। आज सुबह करीब 5 बजे से भारी बारिश होने लगी, जिससे सड़कों पर पानी भर गया और सड़कें पानी में डूब गईं। ऐसे में ऑफिस और स्कूल-कॉलेज जाने वाले लोगों को अच्छी-खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। जलभराव की वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ सकता है। अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो एक बार खबर जरूर पढ़ लें और जान लें कि कौन से रास्ते को आज अवाइड करना आपके लिए रहेगा बेहतर ताकि जाम की समस्या का सामना न करना पड़े।

द्वारका अंडरपास में भरा पानी

दिल्ली के द्वारका के अंडरपास में कुछ ही घंटों से पानी ही पानी भर गया है। हालत ये है कि आते-जाते वाहन आधे-आधे पानी में डूब रहे हैं। दोपहिया वाहन चालकों को ज्यादा दिक्कत हो रही है। अभी तो सुबह-सुबह का समय है तो जाम नहीं लगा है लेकिन अब वहां जाम लगने लगेगा ऐसे में आप अगर द्वारका अंडरपास की ओर से जाते या आते हैं तो रास्ता बदल लें वरना भारी जाम का सामना करना पड़ सकता है।

—विज्ञापन—

दिल्ली-गुड़गांव रोड पर मिल सकता है जाम

भारी बारिश के कारण दिल्ली-गुड़गांव रोड की सड़कें जलमग्न हो गई हैं। हर तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। ये सिर्फ कुछ देर की बारिश का असर है तो अंदाजा लगाइए की बरसात में क्या हाल होगा। अगर आपके आने-जाने का रूट दिल्ली-गुड़गांव रोड है तो इस रास्ते पर जाने से बचें।

मौसम हुआ सुहाना

शहर में भारी बारिश और आंधी के कारण मौसम में नाटकीय बदलाव आया है। जिससे भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली। मूसलाधार बारिश से तापमान में काफी गिरावट आई, जिससे निवासियों के चेहरे पर मुस्कान आई है। तपती गर्मी से राहत मिली है। आने वाले 2-3 दिन ऐसे ही रहने की संभावना है।

Current Version

May 02, 2025 07:29

Edited By

Hema Sharma