EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

40 फ्लाइट्स डायवर्ट, 100 उड़ानें लेट…78KM रफ्तार वाले तूफान और भारी बारिश से दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री परेशान


दिल्ली-NCR में आज सुबह अचानक मौसम में करवट बदली। 70 से 80 किलोमीटर स्पीड वाली धूल भरी आंधी चली। भयंकर तूफान आया और भारी बारिश हुई। दिल्ली में खराब मौसम का असर फ्लाइट्स की आवाजाही पर भी पढ़ा। खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित हुई हैं। करीब 100 फ्लाइट्स लेट हैं और 40 फ्लाइट्स डायवर्ट कर दी गई हैं।

एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है कि वे फ्लाइट्स की लैंडिंग और टेकऑफ के बारे में एयरलाइंस से जानकारी लेने के बाद ही आगे की प्लानिंग करें। एयर इंडिया ने एडवाइजरी जारी करके यात्रियों से आग्रह किया है कि वे हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी फ्लाइट्स की स्थिति की जांच कर लें।

—विज्ञापन—

दिल्ली आने-जाने वाली उड़ानें लेट हो रही हैं। उनका रूट भी डायवर्ट किया गया है। तेज हवाओं के कारण फ्लाइट्स के लैंड और टेकऑफ होने में प्रॉब्लम आ रही है। एयरलाइंस की ओर से जल्दी ही नई जानकारी शेयर की जाएगी। समस्या का जल्द समाधान करेंगे, यात्री सहयोग करें। मौसम साफ होते ही फ्लाइट्स को फिर से शेड्यूल किया जाएगा।

 

—विज्ञापन—

कई इलाकों में भरा बारिश का पानी

बता दें कि दिल्ली में आज सुबह हुई भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है। सड़कों पर 2 से 3 फीट पानी खड़ा हो गया है। अंडरपास में भी पानी भर गया है। खानपुर, DND, मोती बाग एरिया, मिंटो ब्रिज, द्वारका समेत कई इलाकों में आज जलभराव है। इसलिए लोग आज दिल्ली में निकलें और दिल्ली आएं तो संभलकर ड्राइविंग करें। जलभराव वाली सड़कों से बचकर ही निकलें, अन्यथा गाड़ी खराब हो सकती है। परेशानी उठानी पड़ सकती है। ट्रैफिक जाम में फंस सकते हैं।

 

 

मौसम विभाग के अनुसार एक मई से सात मई तक एक से दो दिन के ब्रेक पर आंधी व बारिश का अनुमान है। इस कारण से तापमान 34 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से 01 मई की रात से 04 मई की सुबह तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा, 05 और 06 मई को शाम के समय आंधी-तूफान और बादल गरजने की गतिविधियां रहेंगी। इससे पहले मौसम विभाग एक से दो मई के लिए बारिश व आंधी का येलो अलर्ट जारी कर चुका है।

Current Version

May 02, 2025 07:15

Edited By

Khushbu Goyal