EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली के अस्पतालों में ABHA कार्ड के बिना नहीं मिलेगा इलाज, जानें क्यों जरूरी


आप भी अगर सभी के तरह आयुष्मान कार्ड बनवाने में लगे हुए हैं तो इससे पहले ये जान लें कि आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) भी बनना जरूरी है। सरकार ने राजधानी के सभी सरकारी अस्पतालों के लिए निर्देश जारी किया है। इस  निर्देश के अनुसार 1 मई, 2025 यानी आज से दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने के लिए ABHA Card की जरूरत होगी। ओपीडी का रजिस्ट्रेशन इसी के माध्यम से होगा। बता दें कि ABHA कार्ड भी आयुष्‍मान भारत योजना के तहत ही आता है। जिसे बनाने के बाद आपको कई सारे फायदे मिलेंगे।

क्यों है जरूरी?

इस निर्देश के अनुसार, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के तहत अब अस्पतालों को मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों की डिजिटल पहचान और जानकारी सुनिश्चित करनी होगी। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, 1 मई 2025 से जो भी मरीज ओपीडी में इलाज के लिए आएंगे, उनका रजिस्ट्रेशन करते समय ABHA ID बनाना जरूरी होगा।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: सराय काले खां और निजामुद्दीन के लिए गुड न्यूज, दो साल बाद खुला फुट ओवर ब्रिज

क्या मिलेगा फायदा? 

ABHA ID एक यूनिक डिजिटल हेल्थ आईडी होगी, जिसमें मरीज की सभी मेडिकल हिस्ट्री और जानकारियां ऑनलाइन सेफ रखी जाएगी। इससे इलाज में सुविधा बढ़ेगी और मरीजों को बार-बार रिपोर्ट या पर्ची लेकर नहीं जाना होगा।  दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड के साथ बुजुर्गों के लिए बनने वाले आयुष्‍मान वय वंदना कार्ड बनने शुरू हो गए हैं। इसका फायदा सभी योग्य लोगों को मिलेगा।

—विज्ञापन—

जानकारी के अनुसार,  दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों को निर्देश दिया है कि वे अपने यहां मौजूद डॉक्टरों और नर्सिंग अधिकारियों की हेल्थ प्रोफेशनल रजिस्ट्री (HPR) प्रोफाइल तैयार करें। साथ ही ये भी कहा कि ये काम 11 मई तक पूरा करना होगा। इसमें हर स्वास्थ्यकर्मी की शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और पंजीकरण से जुड़ी जानकारी डिजिटल फॉर्म में दर्ज की जाएगी।

ये भी पढ़ें: दिल्ली NCR के 60 लाख वाहनों को इस तारीख से नहीं मिलेगा फ्यूल, क्या हैं सरकारी आदेश? 

Current Version

May 01, 2025 11:40

Edited By

Shivani Jha