EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

आग की लपटों से जल रही दुकानें… हर तरफ धुंआ ही धुंआ, दिल्ली हाट में लगी आग का भयानक वीडियो आया सामने


Delhi Haat Fire Video: दिल्ली हाट में आग लग गई जिससे एक ही रात में करोड़ों का नुकसान हो गया। आग इतनी भीषण थी कि 12 दमकल की गाड़ियां भी मुश्किल से आग पर काबू पा सकीं। इस आग में कई दुकानें जलकर खाक हो गई हैं और करोड़ों का नुकसान हो गया है। जिन लोगों की दुकानें जली हैं उनका बुरा हाल है, क्योंकि काम के मौके पर इतना बड़ा नुकसान किसी सदमे से कम नहीं है। सोशल मीडिया पर दिल्ली हाट में लगी आग की भयानक तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं।

हर तरफ धुंआ ही धुंआ

दिल्ली हाट में लगी आग इतनी भयंकर थी कि चारों तरफ सिर्फ धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा था। आग की लपटें बहुत ऊंची नजर आ रही थीं जिन्हें देख एक बार को तो डर ही लग गया। आग लगने के बाद दिल्ली हाट में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी दुकानों को बचाने की कोशिश में लगे हुए दिखाई दिए।

—विज्ञापन—

लोगों में मची अफरा-तफरी

दिल्ली हाट में लगी आग से एक ही रात में करोड़ों का नुकसान हो गया है। आग ने कुछ ही देर में इतना विकराल रूप ले लिया कि लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

हर तरफ सिर्फ आग की लपटें ही दिखाई दे रही थीं। ऐसा लग रहा था कि दिल्ली हाट में कोई ज्वालामुखी फट गया हो। एक दुकान दार ने बताया कि इस आग में उसका लाखों का नुकसान हो गया है।

कपिल मिश्रा भी पहुंचे मौके पर

दिल्ली हाट में आग लगने की जानकारी मिलते ही दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, जैसे ही मुझे आग की घटना के बारे में पता चला, मैं यहां पहुंचा… आग से करीब 26 दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गई हैं। कारीगरों और इन दुकानों को चलाने वालों को नुकसान हुआ है। मैंने अपने अधिकारियों को बता दिया है।

जिसने दमकल विभाग को क्या सूचित उसने बताया सारा हाल

एक व्यक्ति जिसकी दिल्ली हाट में खुद की दुकान है ने आग लगने का सारा हाल सुनाया। उसने बताया कि दिल्ली हाट में आग लगने के बाद उसने ही सबसे पहले दमकल विभाग को सूचित किया। उसने कहा कि इस आग में करोड़ों का नुकसान हो गया है और उसका खुद का लाखों का नुकसान हो गया है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।

सामान बचाते दिखे लोग

आग ने पल भर में ही विकराल रूप ले लिया और दुकानें धूं-धूं कर जलने लगी। वहीं कुछ लोग आग की लपटों के बीच अपनी जान की परवाह न किए अपना सामान बचाने की जद्दोजहद करते दिखाई दिए। उन्हें इस बात का डर नहीं था कि वो घायल हो सकते हैं सिर्फ चिंता इस बात की थी कि वो अपना सामान जलने से कैसे बचाएं।

Current Version

May 01, 2025 06:45

Edited By

Hema Sharma