Delhi Haat Fire: दिल्ली की मशहूर मार्केट दिल्ली हाट में बीती रात भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी की उस पर काबू पाने के लिए 12 दमकल गाड़ियों की जरूरत पड़ी। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग के लोगों ने आग पर काबू पाया, लेकिन इस प्रक्रिया में देरी हो गई और कई दुकानें जलकर खाक हो गई। माल का तो काफी नुकसान हुआ है लेकिन अच्छी बात ये है कि किसी तरह की जनहानि या किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। एक दुकानदार ने आग लगने का कारण भी बताया है।
कब लगी आग?
बीते दिन यानी 30 अप्रैल को दिल्ली हाट में भयंकर आग लग गई। आग रात को करीब 8.55 बजे लगी और तुरंत पुलिस वो दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। दमकल विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर दमकल की गाड़ियों को भेजा, आग इतनी भयानक थी कि उसे बुझाने के लिए 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची।
दुकानदार ने बताई आग लगने की वजह
दिल्ली के दिल्ली हाट में आग लगने की घटना ने सभी को चौंका दिया है। एक ही रात में करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया है। यहां के एक दुकान मालिक ने कहा, “यहां आग लगने से बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। मैंने दमकल की गाड़ियां बुलाई हैं। यहां आग में करीब 27 से 28 दुकानें जलकर खाक हो गईं। उन्होंने बताया की आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है।
#WATCH | Fire incident at Delhi’s Dilli Haat; one of the shop owners here says, “There is a huge loss due to fire here. I called the fire tenders. Around 27 to 28 shops were gutted in the fire here. We are assuming the reason for the fire is a short circuit.” https://t.co/5zLX9sX71e pic.twitter.com/ah3Epq4vBN
— ANI (@ANI) April 30, 2025
आग लगने से पहले चली गई थी लाइट
व्यक्ति ने बताया कि आग लगने से पहले लाइट चली गई थी। ऐसे में कयास तो यही लगाए जा रहे हैं कि इसके पीछे की वजह शॉर्ट सर्किट ही है। उसने बताया कि इस आग में करोड़ों का नुकसान हुआ है, हर दुकान में लाखों का सामान था। दिल्ली हाट में लगने वाले मेले के लिए कई ऐसी चीजें लाई जाती हैं जो महंगी होती हैं। उसकी दुकान में भी 10-12 कश्मीरी पेंटिंग थीं जो बहुत महंगी थी। ऐसा ही हाल अन्य दुकान मालिकों का है।
Current Version
May 01, 2025 05:44
Edited By
Hema Sharma