मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को जल बोर्ड की बैठक में भाग लेकर दिल्ली में बढ़ रहे जल संकट को लेकर अधिकारियों को आदेश जारी किए। ANI की रिपोर्ट के अनुसार रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के सामने सबसे बड़ी चुनौती पानी की है। उन्होंने आगे संकेत दिया कि सरकार इन मुद्दों को हल करने पर गंभीरता से काम करेगी। गुप्ता ने कहा कि शहर की जल निकासी व्यवस्था को ठीक से बनाए रखने की जरूरत है। यमुना नदी की सफाई की जरूरत है, क्योंकि पिछली सरकारों ने इन मुद्दों की अनदेखी की थी। मीडिया से बात करते हुए गुप्ता ने कहा कि गर्मी के हर मौसम में दिल्ली के सामने सबसे बड़ी चुनौती पानी की होती है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, लाखों पैरेंट्स को दी राहत, स्कूलों में मनमानी फीस बढ़ाने पर होगा ये एक्शन
इसके अलावा पूरे शहर में ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त होना चाहिए, अफसर इसको लेकर काम करें। यमुना की सफाई आदि सभी विषय आपस में जुड़े हुए हैं। दिल्ली में अभी भी 30 साल पुरानी पाइपलाइन बिछाई गई है। राजधानी ऐसी सुविधाओं पर नहीं चल सकती। कभी किसी ने उन पाइपलाइनों को बदलने के बारे में नहीं सोचा। सरकार अब सभी मुद्दों को लेकर गंभीरता से काम करेगी। दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों में भी सीवेज की सुविधा दी जानी चाहिए, जबकि पिछली सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया।
नालों के नवीनीकरण का काम शुरू
इस बीच दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में नालों के नवीनीकरण कार्यों का उद्घाटन किया। सिरसा ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि वे अपनी गंदगी साफ कर रहे हैं। झुग्गियों के पास शौचालय बनाए गए हैं और घरों का निर्माण भी चल रहा है। केवल राजौरी गार्डन ही नहीं, बल्कि पूरी दिल्ली की अर्थव्यवस्था को अरविंद केजरीवाल की वजह से नुकसान पहुंचा है। हमारी सरकार ने झुग्गियों में रहने वाले लोगों के लिए शौचालय बनवाए हैं, हम अभी उनके लिए घर बनाने का काम भी कर रहे हैं।
#WATCH | Delhi CM Rekha Gupta says, ” During every summer season, the biggest challenge Delhi faces is water. Other than that, the drainage system across the city should be proper and Yamuna cleaning. All these subjects are interconnected…in Delhi, even now, 30-year-old… pic.twitter.com/JTlkTfE5BR
— ANI (@ANI) April 30, 2025
ड्रग्स बेचने वालों पर होगी कार्रवाई
सिरसा ने कहा कि इस इलाके से 99 फीसदी अवैध ढाबों को हटाया जा चुका है, जो बचे हैं, वे उनको भी चेतावनी देते हैं। इस इलाके में ड्रग्स और शराब बेचने की सूचना भी मिली है, हमारी सरकार ने उनको चेतावनी जारी की है। उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि श्याम नगर में नाले के नवीनीकरण का काम भी शुरू हो गया है। सरकार लोगों को निराश नहीं करेगी। राजौरी के विभिन्न इलाकों में हमने नए काम शुरू करवाए हैं।
ये भी पढ़ें: महिलाएं बैंक से नहीं निकाल सकेंगी 2500 रुपए, जानें दिल्ली सरकार ने क्यों जोड़ी ऐसी शर्त?
Current Version
Apr 30, 2025 15:08
Edited By
Parmod chaudhary