EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘आयुष्मान वय वंदना’ कार्ड पहले से कितना अलग, कौन पात्र? दिल्ली में आज से बंटेंगे


लंबे इंतजार के बाद दिल्ली के बुजुर्गों को खुशखबरी मिलने जा रही है। आज दिल्ली में रहने वाले 70 साल की उम्र से ऊपर के लोगों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड दिए जाएंगे। इस कार्ड के जरिए पात्र बुजुर्ग 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज करा सकते हैं। इसकी जानकारी खुद दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने दी थी। दरअसल, दिल्ली में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को लागू कर दिया गया है, जिसके तहत 1,69,000 के करीब आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। अब इस योजना में बुजुर्गों के लिए भी रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए जाएंगे। जानिए यह कार्ड किन लोगों को मिलेगा और कैसे अप्लाई कर सकते हैं?

आयुष्मान वय वंदना योजना

दिल्ली में ‘आयुष्मान वय वंदना योजना’ के तहत हर एक रजिस्टर्ड सीनियर सिटिजन को एक यूनिक हेल्थ कार्ड मिलेगा। जिसके जरिए उनका पूरा हेल्थ रिकॉर्ड, उनके रोज के चेकअप, स्वास्थ्य जांच और उन्हें आपातकालीन सेवाएं मिल सकेंगी। दिल्ली की सीएम ने ऐलान किया कि दिल्ली में 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के नागरिकों के लिए सभी हेल्थ टेस्ट पूरी तरह फ्री किए जाएंगे। दरअसल, इसका फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि इस उम्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। इस योजना में हर बुजुर्ग, चाहे वो अमीर हो या गरीब, लाभ ले सकते हैं।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: JNUSU चुनाव जीत नए अध्यक्ष बने नीतीश कुमार क्या बोले? जानें और किसने क्या कहा

घर बैठे होगा रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में इस महीने की शुरुआत में आयुष्मान भारत योजना लागू की गई। जिसमें अभी तक 1,69,000 लाख के करीब आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। सोमवार यानी आज से आयुष्मान वय वंदना कार्डों का वितरण भी शुरू कर दिया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए सभी जिलों के डीएम और एसडीएम ऑफिसों के अलावा विधायकों के ऑफिसों और दूसरे सरकारी दफ्तरों में भी हेल्प डेस्क लगाने की प्लानिंग की जा रही है। इसके अलावा, बुजुर्ग घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं।

कैसे करना है आवेदन?

योजना से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए, तो उसके लिए 1800110770 या 14555 पर फोन किया जा सकता है। वहीं, जो लोग घर बैठे ऑनलाइन आयुष्‍मान वय वंदना कार्ड बनवाना चाहते हैं, वह इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से आयुष्‍मान ऐप को डाउनलोड कर लें। इसमें बेनिफिशियरी बनकर लॉग करें। इसके बाद आपका रजिस्टर्ड नंबर और कैप्चा कोड मांगा जाएगा, उसको भर दें। मांगी गई सभी जानकारियां एक-एक करके भर दें। इसके लिए ई-केवाईसी करना भी जरूरी है। साथ ही आधिकारिक वेबसाइट https://nha.gov.in/PM-JAY पर जाकर भी कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: DTC बसों में कब बंद होगी पिंक टिकट? जानें सभी अपडेट

Current Version

Apr 28, 2025 10:10

Edited By

Shabnaz