दिल्ली में नई सरकार के आने के बाद DTC बसों में बदलाव को लेकर फैसला लिया गया। इन बसों में यात्रा करने के लिए महिलाओं को पिंक टिकट लेना पड़ता है, जिससे वे बसों में फ्री यात्रा करती हैं। इसे लेकर सरकार ने बंद किए जाने का फैसला लिया है। ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल भी आता है कि ये सेवा कब से बंद होगी। डीटीसी बसों में अब गुलाबी टिकट नहीं चलेगी, बल्कि महिलाओं को फ्री में यात्रा करने के लिए स्मार्ट कार्ड बनवाने होंगे।
कब बंद होगी पिंक टिकट?
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा था कि DTC बसों में महिलाओं को फ्री में यात्रा करने के लिए चल रही पिंक टिकट स्कीम को बंद कर दिया जाएगा। साथ ही इसकी जगह पर लाइफटाइम फ्री स्मार्ट कार्ड लाए जाएंगे। बताया गया था कि इस टिकट को 25 अप्रैल तक बंद कर दिया जाएगा और स्मार्ट कार्ड बनने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीं, अब इसे लेकर खबर ये आ रही है कि अभी दिल्ली की महिलाओं को DTC स्मार्ट कार्ड के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है और तब तक वे पिंक टिकट से ही फ्री में यात्रा कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें- दिल्ली NCR के 60 लाख वाहनों को इस तारीख से नहीं मिलेगा फ्यूल, क्या हैं सरकारी आदेश?
क्या है इसकी वजह?
इस बारे में परिवहन विभाग और डीटीसी से पता चला है कि दिल्ली में स्मार्ट कार्ड बनाने में अभी समय लगेगा। अभी तक स्मार्ट कार्ड के प्रोजेक्ट के प्लान को पूरी तरह से तैयार नहीं किया गया है। इन स्मार्ट कार्ड को कौन बनाएगा, इस पर अभी बातचीत चल रही है। बताया जा रहा है कि कार्ड बनाने का काम डीटीसी को दिया जाएगा या फिर किसी एजेंसी को, यह अभी तक तय नहीं किया गया है।
फैसला आना अभी बाकी
जानकारी के अनुसार, अभी तक स्मार्ट कार्ड को रीड करने वाली मशीन केवल 3 ही बस डिपो के पास मौजूद हैं। अगर सरकार इस योजना को लागू करना चाहती है तो सबसे पहले स्मार्ट कार्ड को रीड करने वाली मशीन के काम को पूरा करना होगा। वहीं इस बात को लेकर भी अभी फैसला आना बाकी है कि कैलकुलेशन कैसे होगी और डीटीसी को भुगतान कैसे किया जाएगा?
ये भी पढ़ें- सराय काले खां और निजामुद्दीन के लिए गुड न्यूज, दो साल बाद खुला फुट ओवर ब्रिज
Current Version
Apr 27, 2025 15:40
Edited By
Shivani Jha