EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली के इस इलाके में मिलेगा 8 लाख का फ्लैट, DDA की स्कीम में 5 दिन और


दिल्ली और इसके आसपास रहने वाले लोअर क्लास के लोगों को घर खरीदने का सुनहरा मौका मिला है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने ‘सबका घर आवास योजना 2025’ के तहत रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन को बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया है। दोनों स्कीम्स में EWS, LIG, MIG और HIG वर्गों के लिए फ्लैट्स निकाले गए हैं। जिन लोगों ने फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वो अब 30 अप्रैल तक बुकिंग कर सकते हैं।

दिल्ली में घरों की बढ़ती मांग को देखते हुए DDA ने नए साल पर सबका घर आवास योजना 2025 और श्रमिक आवास योजना 2025 निकाली। इसके लिए रजिस्ट्रेशन बहुत पहले खत्म हो चुके थे, लेकिन फ्लैट्स की बुकिंग 31 मार्च तक चलने वाली थी। इस तारीख को आगे बढ़ाते हुए प्राधिकरण ने 30 अप्रैल कर दिया। जिसके लिए एक नया सर्कुलर जारी किया गया। नए अपडेट के मुताबिक, प्राधिकरण ने दोबारा बुकिंग प्रक्रिया 9 अप्रैल से शुरू की है, जिसमें आवेदक फ्लैट्स की बुकिंग 30 अप्रैल तक कर सकते हैं।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें- सराय काले खां और निजामुद्दीन के लिए गुड न्यूज, दो साल बाद खुला फुट ओवर ब्रिज

घर खरीदने पर मिलेगा डिस्काउंट

प्राधिकरण ने जो स्कीम निकाली हैं, उनमें बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। बता दें कि DDA सबका घर आवास योजना 2025 में 25 प्रतिशत तक स्पेशल डिस्काउंट में फ्लैट्स खरीदे जा सकते हैं। इन दोनों ही स्कीम में EWS, LIG, MIG वर्ग के लिए फ्लैट खरीदे जा सकते हैं। फ्लैट्स की लोकेशन सिरसपुर, नरेला और लोकनायक पुरम में है। इसके अलावा, श्रमिक आवास योजना 2025 के तहत भी फ्लैट्स पर 25 फीसदी तक की छूट दी जा रही है।

—विज्ञापन—

इन लोगों को मिलेगी  प्राथमिकता

इस स्कीम में कुछ लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है, जिसमें ऑटो रिक्शा ड्राइवर, कैब ड्राइवर, पीएम स्वनिधि स्कीम के तहत रजिस्टर्ड, स्ट्रीट वेंडर, महिलाएं, वार विडो, एक्स सर्विसमैन, दिव्यांग, एससी और एसटी वर्ग के लोगों को पहले फ्लैट दिए जाएंगे। इन दोनों स्कीम्स के तहत फ्लैट्स की कीमत 8 लाख रुपए से शुरू हो रही है, जो 24 लाख रुपए तक पहुंच सकती है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली NCR के 60 लाख वाहनों को इस तारीख से नहीं मिलेगा फ्यूल, क्या हैं सरकारी आदेश?

Current Version

Apr 26, 2025 11:10

Edited By

Shivani Jha