दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने वाले लोगों के लिए एक एडवाइजरी जारी हुई है। दरअसल लोगों को 9 दिन फ्लाइट पकड़ने में परेशानी उठानी पड़ सकती है। पूर्वी हवाएं चलने से 4 मई तक दिल्ली हवाई अड्डे पर फ्लाइट्स के टेकऑफ और लैंडिंग में बाधा आ सकती है। 26 अप्रैल से 4 मई तक यह एडवाइजरी लागू रहेगी। इसलिए लोग फ्लाइट बुक करने से पहले एयरलाइंस से कंफर्म जरूर कर लें कि दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट टेकऑफ या लैंड होगी या नहीं।
Kind attention to all flyers!#DelhiAirport #PassengerAdvisory pic.twitter.com/dPlqla3u5m
— Delhi Airport (@DelhiAirport) April 25, 2025
—विज्ञापन—
X पर पोस्ट डाल जारी की गई एडवाइजरी
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार, रनवे 28/10 को अपग्रेड के लिए बंद किया जा रहा है। इसलिए हवाई अड्डे पर टेकऑफ और लैंड होने वाली फ्लाइट लेट हो सकती हैं। बाकी 3 रनवे भी हवा के रुख से प्रभावित हो सकते हैं, इसलिए सफर करने का विकल्प समय रहते तलाश लें, वरना परेशानी और नुकसान झेलना पड़ सकता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट डालकर एडवाइजरी के बारे में बता दिया गया है।
Current Version
Apr 26, 2025 06:52
Edited By
Khushbu Goyal