दिव्या अग्रवाल, दिल्ली
दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए एक नया और तकनीक आधारित कदम उठाया है। पर्यावरण मंत्री श्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि दिल्ली के सभी बॉर्डर एंट्री पॉइंट्स पर ऑटोमेटेड नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे हर आने वाले वाहन की नंबर प्लेट को स्कैन करेंगे और यह जांचेंगे कि वह वाहन दिल्ली में प्रवेश करने के लिए अधिकृत है या नहीं। अइस कदम से प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी, क्योंकि सिर्फ वही गाड़ियां दिल्ली में आएंगी जो निर्धारित मानकों के अनुसार होंगी।
ANPR कैमरों के लाभ
ANPR कैमरों के कई फायदे हैं। सबसे पहले ये प्रदूषण को कम करने में मदद करेंगे। इसकी वजह से 15 साल पुरानी पेट्रोल और 10 साल पुरानी डीजल की गाड़ियां, जो ज्यादा प्रदूषण फैलाती हैं अब दिल्ली में नहीं आ सकेंगी। इसके अलावा अगर कोई वाहन दिल्ली में प्रवेश करने के लिए अनुमति नहीं रखता तो उसके मालिक को SMS और WhatsApp से सूचना दी जाएगी। इससे मालिक को जल्दी जानकारी मिल जाएगी और वह सही कदम उठा सकेगा। इस तरह यह कदम दिल्ली को प्रदूषण से बचाने में मदद करेगा और प्रदूषण को उसके स्रोत पर ही रोक सकेगा।
पर्यावरण एक्शन प्लान 2025-26
दिल्ली सरकार ने पर्यावरण एक्शन प्लान 2025-26 बनाने की योजना बनाई है। इस योजना में प्रदूषण को कम करने और हवा की क्वालिटी सुधारने के लिए कई तकनीकी उपाय होंगे। इस प्लान के तहत पुराने वाहनों को दिल्ली में आने से रोकने के लिए ANPR कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा हवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए पेड़ लगाए जाएंगे, कचरे का सही तरीके से प्रबंधन होगा और पानी छिड़कने वाले वाहन भी चलाए जाएंगे।
दिल्ली सरकार की सक्रिय पहल
इस पहल के जरिए दिल्ली सरकार प्रदूषण को कम करने और हवा की क्वालिटी सुधारने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण के खिलाफ पूरी तरह से सही तरीके से काम कर रही है और लोगों का ध्यान रख रही है। ऐसे कदमों से दिल्ली में रहने वाले लोगों को साफ और ताजगी से भरी हवा मिलेगी, जिससे उनकी सेहत पर अच्छा असर पड़ेगा।
Current Version
Apr 25, 2025 21:33
Edited By
Ashutosh Ojha