EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पुनीत जग्गी कौन? जिन्हें ED ने दिल्ली के होटल से लिया हिरासत में, फर्जीवाड़े का है मामला


विवादों से घिरी जेनसोल इंजीनियरिंग कंपनी के खिलाफ गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने बड़ा एक्शन लिया है। कंपनी के कई ठिकानों पर ईडी की ओर से रेड की गई है। कंपनी के सह-प्रवर्तक (Co-Promoter) पुनीत सिंह जग्गी को भी ईडी ने हिरासत में ले लिया है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक जग्गी को दिल्ली के एक होटल से हिरासत में लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक ईडी की ओर से फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के तहत तहत दिल्ली, गुरुग्राम और अहमदाबाद में कंपनी के ठिकानों पर रेड की गई थी। इस दौरान ईडी ने बड़ा खुलासा किया था। कंपनी के प्रमोटर्स ब्रदर्स अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी पर गंभीर आरोप लगे थे। दोनों के खिलाफ कथित तौर पर वित्तीय हेरफेर के मामले सामने आए थे। SEBI की रिपोर्ट के बाद जांच एजेंसी ने दोनों के खिलाफ एक्शन लिया था।

दुबई में हैं अनमोल जग्गी

PTI के सूत्रों के मुताबिक पुनीत जग्गी दिल्ली के एक होटल में थे, जिनको ईडी ने हिरासत में लिया है। वहीं, अनमोल जग्गी दुबई में हैं। हालांकि इसको लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि ईडी की कार्रवाई सेबी के आदेशों पर की गई है। दावा किया गया है कि जेनसोल इंजीनियरिंग ने EV और EPC अनुबंधों की खरीद के लिए पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन और IRDEA Ltd से लोन लिया था। कंपनी ने इस धन का दुरुपयोग किया। कंपनी की ओर से प्रमोटरों या उनके रिश्तेदारों के व्यक्तिगत नाम पर या समूह द्वारा शुरू की गई विभिन्न संस्थाओं में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए फंड्स का दुरुपयोग किया गया।

—विज्ञापन—

खबर अपडेट हो रही है।

Current Version

Apr 24, 2025 22:26

Edited By

Parmod chaudhary