EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

होटल रेस्टरूम के यूज के लिए चुकाए 800 रुपये, पत्रकार ने लिंक्डइन में शेयर की पोस्ट


दिल्ली स्थित एक न्यूज चैनल में काम करने वाली भारतीय पत्रकार मेघा उपाध्याय के साथ एक ऐसी घटना घटी, जिसे सुनकर आपका दिल दहल जाएगा। इस बात पर निराशा जताते हुए कहा कि उसे अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य संबधी चिंताओं के बावजूद राजस्थान में एक होटल के शौचालय का उपयोग करने के लिए भारी रकम चुकानी पड़ी।

शौचालय के लिए 805 रुपये भरने पड़े

—विज्ञापन—

मेघा उपाध्याय ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट में अपनी आपबीती साझा करते हुए बताया कि, एक शौचालय के लिए अलग से 805 रुपये भरने पड़े। महिला अपने परिवार के साथ खाटू श्याम मंदिर के दर्शन करने गई थी। उन्होंने बताया कि वे सुबब 6 बजे दर्शन के लिए होटल से निकले और 7 बजे तक लाइन में खड़े रहे। साथ में यह भी बताया कि बीच रास्ते में काफी अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा।

खाटू श्याम के दर्शन के लिए निकले थे

—विज्ञापन—

खाटू श्याम के दर्शन के लिए लाइन में खड़े वक्त महिला की मां को काफी तेज चक्कर आने लगे और वह जमीन पर गिर गईं। तभी अचानक उनके पेट में दर्द हुआ और उल्टी जैसा महसूस हुआ। उसी दौरान उसके पिता ने बेचैनी से शौचालय की तलाश की, लेकिन कोई भी शौचालय इस्तेमाल करने लायक नहीं था। काफी देर तक खोजने के बाद मंदिर क्षेत्र के पास करीब 1 किलोमीटर दूर कोई शौचालय नहीं दिखा। कुछ सार्वजनिक स्नानगृह थे, लेकिन कोई उचित शौचालय नहीं नजर आए।

5-10 मिनट तक रिक्वेस्ट करनी पड़ी

बता दें कि काफी देर तक खोजने के बाद एक होटल में पहुंचे और रिसेप्शन पर मौजूद व्यक्ति से 5-10 मिनट के लिए शौचालय का उपयोग करने की रिक्वेस्ट की। तभी मौजूद वहां पर व्यक्ति ने कहा कि शौचालय का उपयोग करने के लिए 800 रुपये लगेंगे। इतना सुनकर वह आश्चर्यचकित रह गए, लेकिन क्या करते? मां की हालत ठीक नहीं थी इसलिए यह कदम उठाना पड़ा।

परिवार ने बताया कि, उनका होटल 7 किमी दूर था। रिसेप्शन पर मौजूद व्यक्ति ने हिलने से इनकार कर दिया और उन्होंने राशि का भुगतान कर दिया। जब उनके पिता ने बिल मांगा तो वह व्यक्ति चिल्लाने लगा और अनिच्छापूर्वक हमें 805 रुपये का बिल थमा दिया।

यूजर ने अपनी-अपनी क्या राय दी?

एक यूजर ने कहा कि मेघा उपाध्याय आप मीडियाकर्मी और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं, फिर आपने संविधान का इस्तेमाल क्यों नहीं किया? एक अन्य ने कहा कि, हो सकता है कि उसने इसलिए पैसे लिए हों क्योंकि उसे स्वच्छता के दृष्टिकोण से इसे फिर से बनाना होगा, तथा यदि उसने कमरे के भीतर शौचालय की पेशकश की है तो उसे साफ करना होगा। एक यूजर ने पोस्ट करते हुए सुझाव दिया कि उस होटल के खिलाफ उचित मामला दर्ज करें। साथ ही बिल भी गलत है।

 

 

Current Version

Apr 24, 2025 14:00

Edited By

News24 हिंदी