EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली में इन महिलाओं की बंद होगी फ्री बस यात्रा, ये डॉक्यूमेंट नहीं, तो भूल जाएं स्मार्ट कार्ड


दिल्ली में महिलाओं के लिए अभी तक डीटीसी बस यात्रा फ्री थी, लेकिन अब दिल्ली सरकार की ओर से इसमें कुछ बदलाव किए जाएंगे। इसके लिए महिलाओं के पास कुछ  डॉक्यूमेंट का होना जरूरी है तभी वह बस में फ्री यात्रा कर पाएंगी। बता दें, दिल्ली सरकार ने आम आदमी पार्टी द्वारा शुरू की गई ‘पिंक टिकट’ को खत्म करते हुए लाइफटाइम फ्री स्मार्ट कार्ड को लांच करने जा रही है। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पहले ही इस योजना को लेकर कहा कि डीटीसी बसों में चलने वाली पिंक टिकट स्कीम अब खत्म हो जाएंगी। अब दिल्ली सरकार ने महिलाओं को फ्री में सुविधा देने के लिए नई योजना का प्रस्ताव जारी किया है।

कब से बनेगा स्मार्ट कार्ड

कहा जा रहा है 25 अप्रैल के बाद दिल्ली में महिलाओं को फ्री बस सफर के लिए स्मार्ट कार्ड बनने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लागू होते ही महिलाओं को डीटीसी बसों में गुलाबी टिकट भी लेने की जरूरत नहीं है। स्मार्ट कार्ड की मदद से आप आसानी से सफर कर सकती हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आप ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करने के बाद पास के डीटीसी बस डिपो से इस स्मार्ट कार्ड को प्राप्त कर सकेंगे।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया का मेंटल हेल्थ पर क्या असर? आने वाली जनरेशन के लिए और ज्यादा खतरा

ये डॉक्यूमेंट है जरूरी

दिल्ली के परिवहन मंत्री के अनुसार, ये योजना दिल्ली की महिलाओं के लिए है और उन्हें ही इसका फायदा मिल सकेगा योजना के लिए प्रमाण पत्र जरूरी है। ऐसे में जो महिलाएं नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत NCR  में रही हैं, वो फ्री सफर नहीं कर पाएंगी। मतलब अगर आपका घर नोएडा में है और ऑफिस आप दिल्ली में आती हैं, तो आपको डीटीसी बस में सफर करते समय टिकट लेना होगा।

—विज्ञापन—

महिलाओं को ये कार्ड बनवाने के लिए कुछ डाक्यूमेंट्स जमा करने होंगे। बिना इन डॉक्यूमेंट के स्मार्ट कार्ड  नहीं बन पाएगा। आपको बता दें बस में फ्री सफर की सुविधा सिर्फ दिल्ली की महिलाओं के लिए है यानी अगर आप यह कार्ड बनवाना चाहती हैं तो आपके पास दिल्ली के पते का आधार कार्ड होना जरूरी है। आधार कार्ड के अलावा अगर आपके पास दिल्ली का वोटर कार्ड भी होता है तब भी आप ये कार्ड बनवा सकती हैं।

ये भी पढ़ें: पहले बीमारी को कैसे पहचान जाते थे डॉक्टर? आज टेस्ट भी हो जाते हैं फेल

Current Version

Apr 24, 2025 12:49

Edited By

Shivani Jha