EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली के SDM कार्यालय में बम की धमकी,मचा हड़कंप; निकाले गए सभी कर्मचारी


राजधानी दिल्ली में एक SDM कार्यालय में बम होने की सूचना मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई। पुलिस को जैसे ही इस संबंध में जानकारी मिली, तुरंत एक्शन लिया गया और पूरे कार्यालय परिसर को घेर लिया गया।

पुलिस ने मौके पर मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Team) और स्पेशल वेपन एंड डिटेक्शन यूनिट (SWD) को मौके पर बुलाकर SDM ऑफिस की गहन तलाशी ली गई।

—विज्ञापन—

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, तलाशी के दौरान कोई भी विस्फोटक सामग्री या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच जारी है कि यह फर्जी धमकी थी या इसके पीछे कोई साजिश है।

—विज्ञापन—

Current Version

Apr 21, 2025 20:07

Edited By

Avinash Tiwari