तृणमूल कांग्रेस (TMC) के 10 बड़े नेताओं की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनके खिलाफ समन जारी किया है। अदालत ने चुनाव आयोग के बाहर प्रदर्शन से जुड़े मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया और सभी 10 नेताओं को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया।
टीएमसी डेलिगेशन ने 8 अप्रैल 2024 को चुनाव आयोग के बाहर धरना प्रदर्शन किया था। टीएमसी सांसदों ने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया और सीबीआई, एनआईए, ईडी एवं आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियों के वर्तमान प्रमुखों को हटाने की मांग की थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की।
Delhi’s Rouse Avenue court has issued summons to 10 TMC leaders including MPs Derek O Brien, Mohd. Nadimul Haque, Dola Sen, Saket Gokhle, Sagarika Ghosh and leaders Vivek Gupta, Arpita Ghosh, Dr. Santanu Sen, Abir Ranjan Bishwas, Sudip Raha in case related to a protest outside…
—विज्ञापन—— ANI (@ANI) April 21, 2025
30 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई
राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेकर टीएमसी नेताओं को समन जारी किया और अदालत में पेश होने को कहा। अदालत में अब इस मामले की अगली सुनवाई 30 अप्रैल को होगी।
इन TMC नेताओं के खिलाफ समन जारी
टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन, मोहम्मद नदीमुल हक, डोला सेन, साकेत गोखले, सागरिका घोष और नेता विवेक गुप्ता, अर्पिता घोष, डॉ. शांतनु सेन, अबीर रंजन बिस्वास, सुदीप राहा समेत 10 टीएमसी नेताओं को समन जारी किया गया है।
Current Version
Apr 21, 2025 18:21
Edited By
Deepak Pandey
Reported By
Prabhakar Kr Mishra