EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली में जगह-जगह पर लगेंगे कूलिंग शेल्टर, फुटपाथ और बस स्टॉप पर भी मिलेगी ठंडी हवा


Delhi News: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने गर्मी से बचाव को लेकर सोमवार को हीट एक्शन प्लान लॉन्च किया है। सरकार का दावा है कि इस प्लान के तहत दिल्ली गर्मी से लोगों को राहत दिलाने की कोशिश की जाएगी। दिल्ली सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में सीएम रेखा गुप्ता ने सिविल सर्विस डे की बधाई दी। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन के सहयोग से विकसित दिल्ली, विकसित भारत के लिए काम कर सकते हैं।

सरकारी बिल्डिंग में लगेंगे 3000 वाटर कूलर 

—विज्ञापन—

सीएम ने कहा कि दिल्ली ऐसी है कि कोई मौसम आता है तो परेशानी भी आती है। बारिश में जलभराव, ठंड में प्रदूषण, दिल्ली का तापमान 52.9 तक गया है। इसलिए दिल्ली की तैयारियां उसी स्तर की होनी चाहिए। हीट वेब से बचाव के एक बहुत बड़ा प्लान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दिया है। हमने कैबिनेट से इसपर चर्चा की है। हमारा जो पुराना कल्चर रहा है, उसपर काम करने की जरूरत है। छबील लगाना, प्याऊ लगाना, शरबत बांटना चालू करना होगा। इसीलिए सरकार सभी सरकारी बिल्डिंग में 3000 वाटर कूलर लगाने जा रही है।

अस्पतालों में बनेंगे हीट वेब वार्ड

—विज्ञापन—

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में जगह-जगह पर कूलिंग शेल्टर, फुटपाथ और बस स्टॉप पर कूलर शेड्स, आईएसबीटी पर, सरकारी बिल्डिंग में कूल रूफ करेंगे। लोगों को भी अपने घरों में ग्रीन रूफिंग करनी चाहिए, जहां भी जगह मिले पौधे लगाने की कोशिश करनी है। दिल्ली सरकार मौसम विभाग हीट वेब एलर्ट जारी करेंगे, बड़े अस्पतालों में हीट वेब वार्ड बनाए जाएंगे। झुग्गी बस्ती में ठंडी छांव बनाई जाएगी, कम आय के लोगों को बचाने के लिए सर्वाधिक काम किया जाएगा। इसलिए केंद्र से दिल्ली सरकार को मिले 1800 आपदा मित्र लगाए जाएंगे। बताया जा रहा है कि कूलिंग शेल्टर एक ऐसा आश्रय स्थल है जो भीषण गर्मी से लोगों को राहत देने के लिए बनाया जाता है। कूलिंग शेल्टर में पंखे, कूलर या एयर कंडीशनर जैसे उपकरण होते हैं जो ठंडी हवा प्रदान करते हैं।

हर जान है कीमती

सीएम ने कहा कि बस अड्डे, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर वाटर कूलर, मिनरल वाटर डिस्पेंसर लगाए जाएंगे। हमारे लिए हर जान कीमती है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मिलकर काम करेंगे। बताया जा रहा है कि दिल्ली का हीट एक्शन प्लान अगले चार महीने तक दिल्ली में लागू होगा। इसमें तकनीकी सहयोगियों और जनभागीदारी के साथ दिल्ली के लोगों को सुरक्षित, स्वस्थ रखने की कोशिश की जाएगी।

दिल्ली में को मिल रहा पर्याप्त पानी

दिल्ली के जल, पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि दिल्ली को पानी पर्याप्त मिलता है, लेकिन पानी में लीकेज है, पानी की चोरियां हो रही हैं, इसीलिए जीपीएस टैंकर सेवा शुरू किया है, सभी टैंकर में सेंसर जल्द लग जाएंगे। दिल्ली में प्याऊ घट गए हैं, इंसान के साथ पशु, पक्षियों को भी पानी मिलना चाहिए। हमें इसका भी ध्यान रखना है।

5 लाख लोग पीएंगे पानी 

प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि पीडब्ल्यूडी रोड पर वाटर एटीएम लगाएंगे, बस स्टैंडों, दिल्ली सरकार की सभी भवन, सभी स्कूल पर पानी का प्याऊ लगा रहे हैं। तीन-चार हजार ऐसे प्याऊ लगाएंगे, करीब 5 लाख लोग पानी पी पाएंगे। दिल्ली सरकार गायों के लिए 5000 क्षमता की गोशाला दिल्ली सरकार बना रही है। गायों के लिए एनडीएमए को काम करना चाहिए, तभी गायें बचेंगी और तभी हमको शुद्ध दूध, दही, बटर मिल्क, पनीर मिलेगा।

‘यमराज हो जाएंगे नाराज’

प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि यमुना की सफाई और रिवर फ्रंट बनाने की तैयारी है। हमें लोगों को समझाना चाहिए कि ‘यमुना को गंदा करेंगे तो यमराज जी नाराज हो जाएंगे’। यमुना मैया यमराज जी की बहन हैं। दिल्ली स्वास्ळय मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि दिल्ली के सभी अस्पतालों को हीट वेब से सुरक्षित रखने के लिए तैयार रहने, अतिरिक्त बेड लगाने, समुचित दवाइयों को स्टॉक रखने के निर्देश दिए हैं। कैट एंबुलेंस हमेशा तैनात रहेंगी, 277 कैट एंबुलेंस तैयार हैं। आपदा स्थिति में 102 टोल फ्री नंबर डायल कर सकते हैं।

23 राज्यों के लिए हीट एक्शन प्लान तैयार

एनडीएमए (राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने कहा कि 11 जिलों के लिए हीट एक्शन प्लान जीवन रक्षा की पहल है, ये शासन-प्रशासन और जन भागीदारी का समावेश है। 23 राज्यों के हीट एक्शन प्लान तैयार हैं। दिल्ली का हीट एक्शन प्लान अनुकरणीय मॉडल है, इसमें 30 नॉलेज पार्टनर, सिविल डिफेंस, वालंटियर, सामुदायिक सहयोग शामिल है। दिल्ली सरकार आज से ही जन जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया है। सबको सचेत ऐप डाउनलोड कर लें। एनडीएमए इसपर आपदा से पहले की सतर्कता और चेतावनी उसपर जारी करता रहता है। आईएमडी हीट वेब की जानकारी देता रहेगा। दिल्ली का प्रयास अन्य राज्यों के लिए प्रेरणा बनेगा।

Current Version

Apr 21, 2025 18:08

Edited By

Md Junaid Akhtar