EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अरविंद केजरीवाल की बेटी की शादी की तस्वीरें हुई वायरल, रिबन कटाई से वरमाला तक


Arvind Kejriwal Daughter Pics Viral: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की शादी संभव जैन के साथ सम्पन्न हो गई है। हर्षिता की सगाई 17 अप्रैल को हुई और 18 अप्रैल को शादी हुई जिसमें कुछ करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे। अब 20 अप्रैल को रिसेप्शन पार्टी होने वाली है। सोशल मीडिया पर हर्षिता और संभव की शादी की फोटो वायरल हो गई हैं। अरविंद केजरीवाल की भी डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

सगाई की फोटो

ये फोटो हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन की सगाई का है जिसमें अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल की लाडली ने लाइट पिंक गाउन पहना हुआ है। परफेक्ट मेकअप के साथ वो बहुत ही अच्छी लग रही हैं। संभव जैन ने कोट-पैंट में काफी हैंडसम लग रहे हैं।

—विज्ञापन—

—विज्ञापन—

रिबन कटाई का फोटो

इस फोटो में संभव जैन रिबन कटाई की रस्म पूरी कर रहे हैं। संभव के साथ उनके परिवार वाले और दोस्त खड़े हैं। संभव जैन और हर्षिता ने एक ही कॉलेज के IIT की है, और वहीं से उनकी दोस्ती हुई थी जो अब शादी में बदल गई है।

Harshita Kejriwal wedding

जयमाला की फोटो

ये फोटो संभव और हर्षिता की जयमाला की है। फोटो में आप देख सकते हैं कि दोनों कितने खुश नजर आ रहे हैं। स्टेज पर धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा है। दोनों साथ में काफी खूबसूरत लग रहे हैं।

Harshita Kejriwal wedding

जयमाला के बाद की फोटो

हर्षिता और संभव की ये फोटो जयमाला के बाद की है। रेड लहंगे में दुल्हन और ऑफ व्हाइट शेरवानी में संभव जैन हाथ जोड़कर लोगों को संबोधित कर रहे हैं। बता दें कि संभव और हर्षिता की चट मंगनी और पट विवाह ने सभी को हैरान कर दिया।

Harshita Kejriwal wedding

दामाद संग केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल इस फोटो में अपने दामाद संभव जैन के साथ नजर आ रहे हैं। ससुर-दामाद की ट्युनिंग अच्छी है। फोटो में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी नजर आ रहे हैं जो केजरीवाल के अच्छे दोस्त हैं। वहीं एक्स सीएम ने अपने बेटे के साथ ड्रेस ट्युनिंग की हुई है।

Harshita Kejriwal wedding

अरविंद केजरीवाल का डांस वीडियो वायरल

बेटी की शादी में अरविंद केजरीवाल काफी खुश नजर आ रहे हैं। अरविंद अपनी बेटी हर्षिता के साथ डांस कर रहे हैं।

पिता और बेटी की परफॉरमेंस को देख लोग काफी तारीफ कर रहे हैं।

Current Version

Apr 19, 2025 12:49

Edited By

Hema Sharma