आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई ने छापेमारी की है। सीबीआई ने दुर्गेश पाठक के खिलाफ एफसीआरए उल्लंघन का मामला दर्ज किया है और उसी के संबंध में आप पार्टी के नेता के आवास पर तलाशी ली जा रही है। सीबीआई ने दुर्गेश पाठक पर विदेशी करेंसी के हेरफेर का मामला दर्ज किया है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने एक रिपोर्ट बनाई थी जिसमें कहा गया था कि साल 2016 से 2022 के बीच आम आदमी पार्टी को विदेशों से चंदे के रूप में पैसे आए थे। 2016 में केरल में एक इवेंट करवाया था दुर्गेश पाठक ने, जिसमें करोड़ों रुपए चंदे के रूप में आए थे। गृह मंत्रालय ने जो रिपोर्ट बनाई, उसमें कहीं न कहीं पैसे का हेरफेर हुआ है, जो सवालों के घेरे में है। सीबीआई का आरोप है कि इसी में पैसे का हेरफेर हुआ है। अब क्या सीबीआई को इसी मामले में कोई और सबूत मिला, जिसके बाद एफआईआर एफसीआरए के तहत दर्ज कर छापेमारी की गई।
पिछले गुजरात चुनाव की वजह से भाजपा की केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ़्तार करना शुरू किया था ।
—विज्ञापन—और अब @ipathak25 को गुजरात की ज़िम्मेदारी मिली है तो आज CBI ने उनके घर छापा मार दिया है ।
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) April 17, 2025
—विज्ञापन—
भ्रष्टाचार की कड़ी में एक और कदम- मंजिन्दर सिंह सिरसा
वहीं, मंजिन्दर सिंह सिरसा ने कहा कि दुर्गेश पाठक पर जो कार्रवाई हुई, वह भ्रष्टाचार की कड़ी में एक और कदम है और शुक्र है आम आदमी पार्टी ने दुर्गेश पाठक की सीबीआई रेड को ट्रंप से नहीं जोड़ा। ट्रंप ने टैक्स लगाया है, इसलिए रेड हुई। ये लोग कुछ भी कह सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Good News : दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग स्टेशनों को मिली मंजूरी, यमुना सफाई को लेकर भी फैसला
Current Version
Apr 17, 2025 11:24
Edited By
Deepti Sharma